Move to Jagran APP

प्रेमी जोड़े के पास नहीं थे पैसे, प्रेमी मोबाइल, प्रेमिका पायल देने को तैयार

घर से भागकर आए प्रेमी युगल के पास अॉटो का किराया नहीं था तो प्रेमी ने अॉटोरिक्शा वाले से कहा-मेरा मोबाइल ले लो, तो वहीं प्रेमिका ने कहा-नहीं मेरा पायल ले लीजिए।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 30 Jun 2017 02:36 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jun 2017 10:23 PM (IST)
प्रेमी जोड़े के पास नहीं थे पैसे, प्रेमी मोबाइल, प्रेमिका पायल देने को तैयार
प्रेमी जोड़े के पास नहीं थे पैसे, प्रेमी मोबाइल, प्रेमिका पायल देने को तैयार

पटना [जेएनएन]। भागलपुर में झारखंड से भागकर आए प्रेमी जोड़े के पास ऑटो रिक्शा वाले को देने का किराया नहीं था तो पहले प्रेमी ने अपना मोबाइल तो उसके बाद प्रेमिका अपनी पायल देने को तैयार हो गई। दरअसल दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से भागकर शादी करने के लिए भागलपुर पहुंचे थे। 

prime article banner

ग्रामीणों की सक्रियता के कारण झारखंड राज्य के हनबारा थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ नाथनगर ब्लॉक रोड के हनुमान मंदिर के पास पकड़ी गयी।

मामला गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है। ग्रामीण मंदिर निर्माण कार्य के लिए चंदा काट रहे थे। वहीं सड़क पर ऑटोचालक और सवारी के बीच भाड़े को लेकर हो रहे विवाद को देख ग्रामीण वहां पहुंचे।

चालक ने बताया कि ऑटो में बैठा युवक लड़की को फुसला कर लाया है। वह दोनों को सन्हौला से नाथनगर अपनी ऑटो से लेकर आया। जब भाड़े देने को कहा तो युवक ने बताया कि पैसे नहीं हैं।

इसपर ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को मंदिर के पास सरकारी भवन में बिठाया और मधुसूदनपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस बीच लड़का भाड़े के रूप में मोबाइल देने को तैयार हो गया। यह बात लड़की को नागवार गुजरी। वह मोबाइल की जगह भाड़े के रूप में अपनी पायल देने को तैयार हो गयी।

करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। इस बीच पुलिस पहुंची और प्रेमी युगल को लेकर थाने गयी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जोड़े के परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। शाम को दोनों परिवार के लोग थाने पहुंचे और आपसी समझौता कर दोनों को छुड़ा ले गए।

लड़की पक्ष की ओर से किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। घरवालों का कहना है कि लड़की नाबालिग है इसलिए दोनों की शादी नहीं करायी गई। झारखंड के हनवारा का है प्रेमी युगलबरामद प्रेमी युगल झारखंड के हनबारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

लड़के की पहचान संग्रामपुर गांव के रामविलास पासवान के रूप में की गई है। दोनों का घर आसपास गांव में ही है। रामविलास ने बताया कि वह हरियाणा में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता है।

वह दो माह पूर्व वह गांव आया था। बताया कि करीब दो साल से उसकी लड़की से मोबाइल पर रोजाना बात होती है। पूरे गांववालों को इसकी जानकारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK