Move to Jagran APP

Bihar Weather Updates: बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, पांच की मौत

Bihar Weather Updates बिहार के कई जिलों में गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ओलावृष्टि से जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है वहीं पांच लोगों की मौत हो गई है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 11:57 AM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 09:53 AM (IST)
Bihar Weather Updates: बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, पांच की मौत
Bihar Weather Updates: बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, पांच की मौत

जागरण टीम, पटना। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होने से देश के कई हिस्सों के साथ ही बिहार में भी गुरुवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। यहां  पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली, फिर तेज बारिश हुई। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों को काफी क्षति पहुंची है। वहीं पांच लोगों की मौत हो गई

prime article banner

आंधी-बारिश से पांच लोगों की मौत

बिहार के भागलपुर, खगड़िया में दीवार गिरने से एक-एक और नवादा तथा भागलपुर जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक-एक, मुंगेर में पेड़ गिर जाने से उसके नीचे  दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई। बारिश के कारण आम, मक्का और लीची की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

सीएम नीतीश ने वज्रपात से हुई मौत पर जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में एक एवं भागलपुर में एक बच्ची की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतक बच्चियों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। 

सिवान, नालंदा, नवादा में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

बिहार के सिवान, नवादा, नालंदा सहित किई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और साथ ही ओलावृष्टि भी हुई  है। इस बेमौसम बरसात से फसलों को काफी नुकसान पहुंचने का अनुमान है जिसकी वजह से किसानों के चेहरे उदास हैं। इन जिले में लगी गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है तो वहीं आम और लीची की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं।

मौसम विभाग ने अलर्ट किया था जारी

मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि पटना सहित समूचे प्रदेश में गुरुवार को हल्की बारिश की आशंका जताई थी। विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में बादल छाये रह सकते हैं और कई जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। इधर पटना में बुधवार की रात भी तेज हवा के साथ बारिश हुई थी।

जानिए आज जिलों में मौसम का हाल....

-नवादा जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश, ओलावृष्टि।

-नालंदा जिले में धूल भरी आंधी के साथ बारिश, हुई ओलावृष्टि

-मधेपुरा में तेज हवा के साथ हुई बारिश ।

-अररिया में तेज आंधी के साथ हुई बारिश।

-किशनगंज में बादल के गर्जन के साथ तेज हवा के साथ हुई बारिश

-कटिहार में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई है।

-मधुबनी में  तेज हवा के साथ हुई बारिश ।

-जहानाबाद मे तेज हवा के साथ हुई बारिश ।

-दरभंगा में तेज हवा के साथ हुई बारिश ।

-बिहारशरीफ में भी मौसम बदला। आसमान में बादल छाए हैं।

-सुपौल का भी मौसम बदला दिखा, तेज हवा  चली।

-हाजीपुर में  तेज हवा के साथ हुई बारिश।

-छपरा जिले में तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश।

-मुजफ्फरपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हुई बारिश।

-शिवहर में भी तेज हवा के साथ हुई बारिश।

-पटना में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश।

-सीतामढ़ी में आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश ।

-सिवान में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई ।

-लखीसराय में भी तेज हवा के साथ हुई बारिश।

-बाँका में तेज हवा के साथ हुई बारिश।

-रक्सौल में छाया रहा अंधेरा। तेज हवा के साथ बारिश हुई ।

-गोपालगंज में तेज चली।

-पश्चिम चंपारण में आंधी के साथ बारिश हुई है।

-जहानाबाद में बादल छाए रहे ।

-बेगूसराय में भी मौसम का दिखा बदला मिजाज।

-बगहा में तेज हवा के साथ हुई बारिश।

-गया में तेज धूप रही।

-भागलपुर में धूप-छांव दिखी।

-खगड़िया में तेज आंधी के साथ हुई बारिश।

-सहरसा में तेज हवा के साथ हुई बारिश, तेज आंधी में पेड़ गिरा।

मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात से 20 की गई थी जान

बिहार में मंगलवार को प्रदेशभर में  तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। इस बेमौसम की बारिश से आम, लीची, मक्के और खेतों में लगी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से राज्य में 20 लोगों की मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.