Move to Jagran APP

Bihar weather: बर्फीली हवाओं ने बढायी ठंड, घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

बिहार में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोहरे के कारण दर्जन भर ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 04:22 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 07:05 PM (IST)
Bihar weather: बर्फीली हवाओं ने बढायी ठंड, घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
Bihar weather: बर्फीली हवाओं ने बढायी ठंड, घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

पटना, जेएनएन। बिहार के विभिन्न हिस्से में सोमवार को हुई बारिश के बाद पटना और गया सहित अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी तक हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवा के कारण प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलेगी। मंगलवार को सुबह में कोहरा और दिन में धूप और रात में ठंड अधिक रहने की संभावना है। 

loksabha election banner

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को रोहतास में 3 एमएम, फारबिसगंज में 2 एमएम, अररिया और किशनगंज में एक-एक एमएम वर्षा रिकार्ड किया गया। बूंदाबांदी के कारण पटना का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 9.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।

गया का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री और अधिकतम 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भागलपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री और अधिकतम 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार, मंगलवार से मौसम शुष्क रहेगा। 25 जनवरी तक सुबह में कोहरा और दिन में धूप निकलेगी। तापमान सामान्य स्तर के करीब रहने की संभावना है।

31 जनवरी तक दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन रद

कोहरे के कारण 31 जनवरी तक दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया था। इसके साथ ही 24 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई थी। ट्रेनों के इस परिचालन व्यवस्था को 29 फरवरी तक बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। अब 29 फरवरी तक ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद रहेंगी अथवा वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। 

रद की गई ट्रेनों की सूची

ट्रेनन संख्या  कहां से कहां तक कब तक रहेगी रद

13345 वाराणसी-सिंगरौली 29 फरवरी तक

13346 सिंगरौली-वाराणसी  29 फरवरी तक 

23345 चोपन-शक्तिनगर  29 फरवरी तक 

23346 शक्तिनगर-चोपन  29 फरवरी तक 

परिचालन के दिनों में कमी करके चलाई जाने वाली ट्रेनें 

ट्रेन नं.  कहां से कहां तक  रद के दिन 

12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी  गुरुवार

12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी  गुरुवार

12365 पटना-रांची जनशताब्दी   शुक्रवार

12366 रांची-पटना जनशताब्दी   शुक्रवार

12393 संपूर्ण क्रांति एक्स        बुधवार

12394 संपूर्ण क्रांति एक्स.   गुरुवार

12397 महाबोधि एक्स.        सोमवार

12398 महाबोधि एक्स.  मंगलवार

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्स    गुरुवार

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्स.   शुक्रवार

13239 पटना-कोटा एक्स   शुक्रवार

13240 कोटा-पटना एक्स.       शनिवार 15203 बरौनी-लखनऊ   मंगलवार

15204 लखनऊ-बरौनी   बुधवार

15211 जननायक एक्स. बुधवार

15212 जननायक एक्स.      शुक्रवार

13307 गंगा-सतलज एक्स. गुरुवार 

13308 गंगा-सतलज एक्स. शनिवार

15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस गुरुवार

15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस शुक्रवार 

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस बुधवार 

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुरुवार

13257 जनसाधारण एक्स. गुरुवार

13258 जनसाधारण एक्स.      शुक्रवार 

31 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

13237/13239 व 13238-40 पटना-कोटा-पटना निर्धारित मार्ग कानपुर-टुंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के बजाय कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.