Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, पढ़ें आज कहां-कैसा रहेगा मौसम
Bihar Mausam राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। पूर्वी व पश्चिम चंपारण गोपालगंज सिवान सारण में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
पटना का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज
इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा
-
सीतामढ़ी के सोनबरसा में 123.6 मिमी -
पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में 121.4 व ढाका में 115.6 मिमी -
दरभंगा के हायाघाट में 80.6 मिमी -
मधुबनी के जयनगर में 76.6 मिमी -
खगड़िया के गोगरी में 73.2 मिमी -
रोहतास के राजपुर में 72.0 मिमी -
सीतामढ़ी के बेलसंड में 71.0 मिमी -
रोहतास के इंद्रपुरी में 65.4 मिमी -
शिवहर के डुमरी में 60.4 मिमी -
मुंगेर के धरहरा में 59.0 मिमी -
भोजपुर के पीरो में 58.2 मिमी -
मधुबनी के माधवपुर में 56.2 मिमी -
भोजपुर के चरपोखरी में 52.6 मिमी -
खगड़िया के बलतारा में 50.2 मिमी -
भोजपुर के गरहनी में 49.8 मिमी वर्षा
यह भी पढ़ें-