Bihar: भूपेंद्र की रणनीति पर हावी तावड़े के समीकरण, पहले यादव वोट बैंक साध रही थी BJP; अब लव-कुश पर फोकस

जमीनी फीडबैक के आधार पर सांगठनिक फेरबदल और कुशवाहा जाति से सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाना इसका संकेत है। जिस कोशिश में भूपेंद्र फेल साबित हुए वहीं तावड़े के फैसले प्रभावी साबित हो रहे हैं जिससे भाजपा में जोश बढ़ा है और राजद-जदयू से टक्कर लेने का हौसला भी।