Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: विदेश गए तेजस्‍वी यादव को गांव जाने की सलाह क्‍यों देने लगे उपेंद्र कुशवाहा? बोले- उनको पच नहीं रहा

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Sun, 07 Dec 2025 06:58 PM (IST)

    Bihar: उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें गांव जाकर घूमना चाहिए ताकि उन्हें जमीनी हकीकत का पता चल सके। उन्होंने तेजस्वी प ...और पढ़ें

    Hero Image

    उपेंद्र कुशवाहा ने की तेजस्‍वी यादव के बयान की निंदा। जागरण आर्काइव

    डिजिटल डेस्‍क, पटना। Bihar Politics: राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्‍यक्ष व राज्‍यसभा सदस्‍य उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्‍वी यादव के लोकतंत्र की हत्‍या व मशीनरी की जीत वाले बयान की निंदा की है।

    उन्‍होंने कहा है कि वे हार गए हैं तो कुछ तो कहेंगे। हार की बेचैनी में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। कुशवाहा ने राजद के बाबरी की शहादत दिवस मनाने पर भी तंज कसा।

    जनता का निर्णय नहीं पच रहा तेजस्‍वी को 

    रविवार को पत्रकारों के सवाल पर उन्‍होंने (Upendra Kushwaha) कहा कि एनडीए को जनता का आशीर्वाद मिला है। अब जनता का निर्णय भी उनको नहीं पच रहा है तो गांवों में जाकर एक बार घूम लें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान केंद्रों की सूची ले लें। कहां, क‍िसको कितना वोट म‍िला, इसका डेटा ले लें। गांव में जाकर देख लें क‍ि वास्‍तव में जनता ने वोट द‍िया है या नहीं। 

    कुशवाहा ने कहा क‍ि अनर्गल बात से कोई फायदा नहीं। जमीन उनकी (Tejashwi Yadav) पूरी तौर पर खिसक चुकी है। एनडीए के पक्ष में जनता थी इसलिए पक्ष में वोट दिया। इस तरह से इलेक्‍शन कमशन और किसी पर अन्‍य पर आरोप लगाकर अपनी खीज निकाल रहे हैं। उसका क्‍या फायदा है। 

    तेजस्‍वी की बात जनता ने नहीं सुनी 

    इस क्रम में बाबरी शहादत दिवस मनाए जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि राजद तो चुनाव आयोग पर ही आरोप लगा रहा है, तो उनकी बात का क्‍या कहना।

    तेजस्‍वी यादव के 15 लाख लोगों के जेल में रहने की बात पर उन्‍होंने कहा कि बात करते-करते तो वे थक गए, लेकिन जनता ने नहीं सुनी, तो जो मन है करते रहें।

    बता दें कि कपिल सिब्‍बल के साथ तेजस्‍वी यादव का एक इंटरव्‍यू सामने आया है जो उन्‍होंने स‍िब्‍बल के यूट्यूब चैनल के लिए दिया है। इसमें उन्‍होंने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव में लोकतंत्र की हत्‍या हुई। 

    उन्‍होंने कहा कि मशीनरी की जीत हुई है। भाजपा ने जो चाहा सब कर लिया। जनता तो बदलाव का मूड बना चुकी थी, लेकिन मशीनरी प्रबंधन ने परिणाम को प्रभावित किया।