बिहार के इन मंत्रियों को मांझी की पार्टी ने बताया गंवार और चवन्‍नी छाप, कहा- इन्‍हें बर्खास्‍त करें सीएम

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भाजपा खेमे के दो मंत्रियों को लेकर विवादास्‍पद बयान दे दिया है। उन्‍होंने मंत्री नीरज कुमार बबलू और जीवेश मिश्रा को जाहिल-गंवार और चवन्‍नी छाप कह दिया है। मदरसा की शिक्षा पर दोनों मंत्रियों ने सवाल खड़े किए थे।