Bihar Politics: जीतन राम मांझी की बहू के बिगड़े बोल, तेजस्वी यादव को बताया- 'लबरी' का 'लबरा' भाई
बिहार की सियासत में नए-नए शब्दों की एंट्री हो रही है। शब्दों की मर्यादा टूट रही है। पहले लालू प्रसाद के भकचोन्हर वाले बयान ने तूल पकड़ा। फिर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य को लबरी बता दिया।