Move to Jagran APP

Bihar Politics: अच्‍छा सिला दिया तूने मेरे प्‍यार का... नीतीश से जुदाई पर छलक रहा BJP नेताओं का दर्द

Bihar Politics बिहार में बदली राजनीतिक परस्थितियों के बाद अब बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा एक ओर नीतीश कुमार पर हमलावर है तो राजद कांग्रेस की ओर से भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 01:18 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 03:44 PM (IST)
Bihar Politics: अच्‍छा सिला दिया तूने मेरे प्‍यार का... नीतीश से जुदाई पर छलक रहा BJP नेताओं का दर्द
रविशंकर प्रसाद, मनोज झा, शाहनवाज हुसैन, प्रशांत किशोर, ब्रिजेश पाठक। जागरण

पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार में मची सियासी उथल-पुथल पर पूरे देश की नजर है। नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव क्रमश: सीएम और डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। कल तक जो सरकार के पक्ष में बोल रहे थे, अब विपक्ष में बोल रहे हैं। वहीं जो विरोधी थे, अब साथ हैं। कुल मिलाकर राजनीतिक पर‍िस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। बयानबाजी का सिलसिला तेज है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम नीति और नीयत के साथ चलते हैं, इनके मन में महत्‍वाकांक्षा सिर पर नाचने लगी। कुछ तो बहाना चाहिए। अगर हमेंं खत्‍म करना होता तो 43 और 74 सीटों की कोई तुलना थी क्‍या। 

loksabha election banner

यूपी के डिप्‍टी सीएम ने कहा-2024 में जीतेगी भाजपा 

यूपी के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि भाजपा ने बिहार के लोगों को शुचितापूर्ण शासन दिया है। कानून का राज स्‍थापित किया है। भाजपा आज भी बिहार के लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम करती रहेगी। उन्‍होंने दावा किया है कि 2024 में भाजपा जीतेगी। 

10 वर्षों में छठी सरकार बन रही है-प्रशांत किशोर 

इधर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में जो कल हुआ या जो हो रहा है। मैं उसे 2012-13 में बिहार में जो राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू हुआ, उस परिप्रेक्ष्‍य में देखता हूं। 10 साल में ये छठी सरकार बनाई जा रही है। मेरी आशा है कि कम से कम अब राज्‍य में राजनीतिक स्थिरता लौटे।  

बिहार ने दिया है बड़ा संदेश-मनोज झा 

राजद के राज्‍यसभा सदस्‍य मनोज झा ने कहा कि यह सिर्फ सरकार शपथ लेने नहीं जा रही है बल्कि 2017 से लेकर 2020 तक के जनादेश की घर वापसी हो रही है। यह महत्‍वपूर्ण है ऐसे दौर में जब भाजपा ने ये तय कर लिया है कि लोकतांत्रिक मूल्‍यों को क्षत-विक्षत करना है, बिहार ने एक संदेश दिया है।  

अच्‍छा सिला दिया तूने हमारे प्‍यार का...- शाहनवाज 

बिहार सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में सीएम से लेकर केंद्र तक की सराहना प्राप्‍त करते रहे शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि नीतीश जी के साथी अच्‍छे नहीं हैं। अच्‍छा सिला दिया हमलोगों के प्‍यार का, ये तो बड़ी गलत बात है। जब भी मिले कभी आभास नहीं हुआ कि छोड़ कर जाएंगे। लोकसभा के चुनाव में भाजपा सभी 40 सीट जीतेगी।  पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2017 में नीतीश राजद से अलग हुए तो कहा कि राजद हमारे दल को तोड़ रहा है। फिर भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर वे अलग हुए। कल भी यही कहा कि भाजपा JDU को तोड़ रही है। इससे समझ आता है कि ये सोची-समझी साजिश है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने पूछा है कि नीतीश जी ने 2017 में क्‍या कहा था। रेलवे भर्ती, मॉल, रेलवे होटल को रांची में बेचने के मामले में भारी घपला हुआ है। तेजस्‍वी ने कहा था कि मैं अपने वकील से बात कर जवाब दूंगा। क्‍या अब नीतीश जी को जवाब मिल गया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.