Move to Jagran APP

बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: छठे चरण में 61% मतदान, रिजल्ट के लिए 10 दिनों का करना होगा इंतजार

बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण में बुधवार को 61 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग के बाद 94 हजार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। प्रत्याशियों परिणाम के लिए दस दिनों का इंतजार करना होगा। मतो की गिनती 13 और 14 नवंबर को होगी।

By Rahul KumarEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 09:12 PM (IST)Updated: Thu, 04 Nov 2021 07:27 AM (IST)
बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: छठे चरण में 61% मतदान, रिजल्ट के लिए 10 दिनों का करना होगा इंतजार
बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। सांकेतिक तस्वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat, Mukhiya Chunav  बिहार में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए छठे चरण का चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ। पिछले पांच चरणों की तुलना में सबसे अधिक 12 हजार बोगस मतदाता छठे चरण में चिह्नित किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डा. दीपक प्रसाद ने मतदान समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 37 जिलों के 57 प्रखंडों में स्थित 848 पंचायतों के 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ करीब 94 हजार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। अब मतों की गिनती 13 व 14 नवंबर को होगी। इस बीच दस दिनों तक परिणाम के इंतजार में प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी रहेगी। कुल 11 चरणों में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव इकलौता छठा चरण ऐसा में जिसमें दीपावली और छठ के कारण 10 दिन बाद मतों की गिनती होगी। 

loksabha election banner

26 हजार दो सौ पदों के लिए होगा चुनाव 

छठे चरण में 26 हजार दो सौ पदों के लिए मतदान हुआ। इसमें पंचायत सदस्य के 11,592 मुखिया के 848 पंचायत समिति सदस्य के 1,186 जिला परिषद सदस्य के 134 पंच के 11,592 और सरपंच के 848 सीटों के लिए चुनाव शामिल हैं। इस चरण में चुनाव लड़ने वालों की कुल संख्या 94,188 है। इसमें 43,840 पुरुष और 50,348 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। 

3540 हुए निर्विरोध निर्वाचित

इस चरण में 3,540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। पंचायत सदस्य के 135 पंच के 3,403 सरपंच के एक और पंचायत समिति सदस्य के एक पद शामिल हैं। इस चरण में पंच के 144 पदों के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। ऐसे में यह पद रिक्त रह गए।

संपत्ति विरूपण में 139 पर मुकदमा 

चुनाव के दौरान बुधवार को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 169 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 14 वाहन और 137 लीटर  शराब जब्त किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.