Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Teacher News: छह सितंबर को नहीं होगी शिक्षकों की काउंसलिंग, तीज पर्व को देखते हुए बदली तारीख

बिहार में छह सितंबर को नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग (Bihar Niyojit Shikshak) नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तारीख बदल दी है। तीज पर्व को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 13 सितंबर को होगी। बता दें कि सक्षमता परीक्षा पास कुल एक लाख 87 हजार नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
छह सितंबर को होने वाली शिक्षकों की काउंसलिंग अब 13 को (सांकेतिक तस्वीर)

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नियोजित शिक्षकों की छह सितंबर को होने वाली काउंसलिंग अब 13 सितंबर को होगी। छह सितंबर को तीज पर्व को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की जिलों में काउंसलिंग की निगरानी मुख्यालय स्तर पर हो रही है। चूंकि काउंसलिंग में महिला शिक्षकों की संख्या काफी है, जिसकी वजह से काउंसिलिंग की तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 13 सितंबर तक है। सक्षमता परीक्षा पास कुल एक लाख 87 हजार नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है। इसमें अब भी करीब 42 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग बची हुई है।

एनएसीएस ने आरंभ की बीपीएससी साक्षात्कार के लिए रजिस्ट्रेशन

बिहार-झारखंड के सिविल सेवकों की ओर से स्थापित एनएसीएच की ओर से बीपीएससी मेंस पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तैयारी मुफ्त कराई जाएगी। इसके लिए एनएसीएच से रजिस्ट्रेशन आरंभ की है।

एनएसीएच के संयोजक व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कोई भी अभ्यर्थी एनएसीएस के वेबसाइट www.nacsbiharjharkhand.org.in जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

पूर्व की तरह इस बार भी माक इंटरव्यू ऑफलाइन मोड में पटना और दिल्ली में तथा ऑनलाइन मोड में भी आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: बिहार के शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन, विभाग ने जारी किए 1384 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों की सैलरी को लेकर खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने ले लिया बहुत बड़ा फैसला