Move to Jagran APP

Bihar News: तेजस्वी को जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर सुशील मोदी ने पूछा सवाल, तेज प्रताप पर भी कसा तंज

Bihar politics बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हमलावर हैं। डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर सुशील मोदी ने सवाल उठा हैं तेज प्रताप पर भी तंज कसा है।

By Rahul KumarEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 09:04 PM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 09:04 PM (IST)
Bihar News: तेजस्वी को जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर सुशील मोदी ने पूछा सवाल, तेज प्रताप पर भी कसा तंज
डिप्टी सीएम तेजस्वी, सुशील मोदी और तेज प्रताप। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के तेवर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गुरुवार को भी तल्ख रहे। बयान जारी कर मोदी ने कहा कि मैं बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा, लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा। मैंने मामूली सुरक्षा के बीच 1, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की। मोदी ने पूछा कि जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उन्हें किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ाई जा रही है? सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर भी तंज कसा है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से ईर्ष्या करते हैं.., एनडीए में टूट व सरकार के भविष्य पर वरीय भाजपा नेता ने रखी अपनी बात

दरअसल, तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। मोदी ने कहा कि अब के डिप्टी सीएम अपने पहले कार्यकाल में 5, देशरत्न मार्ग वाले सरकारी आवास में 46 एसी लगवा चुके हैं। गरीबों के मसीहा ने पद से हटने के बाद भी आलीशान बंगला न छोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, लेकिन दाल नहीं गली। उन्हें लगता था कि जो बंगला एक राजकुमार के लायक बनाया गया, उसमें दूसरा कैसे रह सकता है? उन्हें एनडीए का डिप्टी सीएम तो बीपीएल स्तर की सुविधा के लायक लगता था। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नौजवान डिप्टी को जिस आदर और विनम्रता के साथ हाथ पकड़कर कुर्सी तक ले जाते दिखे, उससे साफ है कि डी-फैक्टो सीएम कौन है और कौन एहसान तले दबा हुआ।

तेज प्रताप पर कसा तंज

लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि कुर्सी तो वही होती है, लेकिन बैठने वाले का भाग्य अलग-अलग होता है। महागठबंधन -02 में भी ब॒ड़े राजकुमार को छोटी कुर्सी मिलेगी, लेकिन उन्हें उनकी पसंद का स्वास्थ्य विभाग ही मिलना चाहिए। इलाज बेहतर हो या न हो, कम से कम जनता का मनोरंजन होते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : KBC 2022: हाट सीट पर पहुंचीं बिहार की बहू, अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.