तेजस्वी की बेटी का घर आने पर भव्य स्वागत: दादा ने कात्यायनी नाम रखा, बुआ रोहिणी ने ट्वीट कर बताया

तेजस्वी यादव की बेटी के घर आने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। लालू प्रसाद यादव ने पोती का नाम कात्यायनी रखा है। बुआ रोहिणी आचार्य और पिता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही कात्यायनी के ग्रैंड वेलकम की तस्वीरें भी शेयर कीं।