Move to Jagran APP

पहली जनवरी से टोल प्‍लाजा पर नहीं रोकनी होगी गाड़ी, बगैर फास्टैग लगाये पहुंचे तो लगेगा जुर्माना

Patna News कल के बाद फास्टैग वाले वाहन 20 की गति से बिना रुके पार करेंगे टोल प्लाजा पहली जनवरी से बिना फास्टैग लगे वाहनों को देना होगा दो गुणा टोल टैक्स एनएचएआइ ने 25 सुरक्षा बल उपलब्ध कराने को डीएम को लिखा पत्र

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 30 Dec 2020 07:47 AM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 07:49 AM (IST)
पहली जनवरी से टोल प्‍लाजा पर नहीं रोकनी होगी गाड़ी, बगैर फास्टैग लगाये पहुंचे तो लगेगा जुर्माना
टोल प्‍लाजा पार करने के लिए फास्‍टैग हुआ जरूरी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना सिटी [अहमद रजा हाशमी]। Patna News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 (National Highway 30) पर बाइपास के समीप बने पटना-बख्तियारपुर (Patna-Bakhtiyarpur Highway) टोल प्लाजा (Toll Plaza) से केवल फास्टैग (Fastag) कार्ड लगे वाहनों को आवाजाही ही एक जनवरी से होगी। फास्टैग कार्ड लगा वाहन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिना रुके टोल प्लाजा पार करेगा। इसी बीच टोल पर लगा सेंसर कार्ड को रीड कर बैलेंस में से टैक्स की निर्धारित राशि काट लेगा। जिस वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा या कार्ड में बैलेंस नहीं होगा वैसे वाहनों को टोल के समीप रोक दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को दो गुणा टोल टैक्स देने के बाद ही आगे जाने दिए जाएगा। इस बातों को लेकर मंगलवार को टोल प्लाजा कंपनी की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएच किनारे जगह-जगह बड़ा बैनर लगा कर आते-जाते वाहन मालिकों एवं चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

loksabha election banner

एक जवरी से देश भर के टोल प्‍लाजा पर बदल रही व्‍यवस्‍था

पटना-बख्तियारपुर टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने बताया कि एक जनवरी से बदल रही व्यवस्था वाहन चालकों के लिए बहुत लाभकारी होगी। फास्टैग कार्ड लगा वाहन टोल पर बिना रुके ही 20 की रफ्तार में आगे निकल जाएगा। इससे समय और ईंधन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर 25 सुरक्षा बल की तैनाती किए जाने की मांग की है। कंपनी के सुरक्षा कर्मी भी टोल पर मुस्तैद रहेंगे।

फास्टैग कार्ड बनाने को आठ काउंटर खुले

महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने बताया कि वाहन चालक एक जनवरी से पहले फास्टैग कार्ड वाहन के अगले शीशे के ऊपर अवश्य लगा लें। यह कार्ड सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह कार्यक्रम से जुड़े बैकों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सहूलियत के लिए एनएच पर पटना की ओर पांच और बख्तियारपुर की ओर तीन काउंटर काम कर रहा है। यहां आकर वाहन चालक फास्टैग कार्ड बनवा सकते हैं। टोल प्लाजा स्थित काउंटर भी कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए केवल 250 रुपया देना होगा। इसमें से 150 रुपया तुरंत कैशबैक के रूप में आपको वापस हो जाएगा।

सभी 12 लेन में फास्टैग, कैमरों व सुरक्षा कर्मियों से बचना मुश्किल

पटना और बख्तियारपुर की ओर जाने और आने के लिए दोनों ओर से टोल प्लाजा के समीप छह-छह लेन सड़क है। इन सभी 12 लेन पर सेंसर लगा है। एक जनवरी से केवल फास्टैग लगे वाहन ही इस लेन से गुजर सकेंगे। महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने बताया कि बिना फास्टैग वाले जो वाहन टोल तक पहुंच जाएंगे उनसे दो गुणा टोल टैक्स देना ही होगा। तभी वो वाहन आगे निकल सकेगा। यहां लगे कैमरों, तैनात सुरक्षा कर्मियों से बच निकला नामुमकिन होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.