दीपक कुमार, आरा। सड़कों पर संभलकर गाड़ी चलाएं वरना आप ट्रैफिक या जिला पुलिस की जद में आ सकते हैं। लाइसेंस तो रद होगा ही बल्कि जेबें भी ढीली करनी पड़ सकती हैं। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने मोटर एक्ट अधिनियम को लेकर शिकंजा कस दिया है। करीब आठ महीने के अंदर 305 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा जा चुका है। इसमें करीब 209 वाहन चालकों के लाइसेंस रद हो चुके हैं। इसके अलावा 682 वाहनों से करीब 15 लाख 54 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। जून में 212 वाहनों से दो लाख 64 हजार रुपये एवं जुलाई महीने में 265 वाहनों से तीन लाख 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
जनवरी, जून व अगस्त में भेजे गए सर्वााधिक प्रस्ताव
पुलिस के अनुसार जनवरी, जून एवं अगस्त में सर्वाधिक ड्राइविंग लाइसेंस रद किए जाने के प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा गया है। जनवरी में 94, जून में 72 व अगस्त में 183 डीएल रद करने के प्रस्ताव भेजे गए थे। जबकि, सबसे कम अप्रैल में तीन, फरवरी में 11 एवं मार्च में सिर्फ 15 प्रस्ताव भेजे गए थे। ट्रैफिक प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार वाहनों के अनियंत्रित परिचालन एवं ट्रीपुल लोडिंग में पकड़े जाने वाले वाहनों के चालक का डीएल रद करने का प्रस्ताव हर महीने भेजा जाता है। मोटर एक्ट अधिनियम जैसे हेलमेट एवं लाइसेंस नहीं रहने पर जुर्माना भी वसूला जाता है।
जानें कब कितने भेजे गए लाइसेंस रद करने के प्रस्ताव
माह जुर्माना वाले वाहन डीएल रद करने का प्रस्ताव
जनवरी 121 94
फरवरी 70 11
मार्च 80 15
अप्रैल 71 03
मई 129 15
जून 212 72
जुलाई 265 12
अगस्त 250 83