राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दरभंगा में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में पारित प्रस्ताव सिर्फ उनकी हताशा एवं बेचैनी का परिचायक है। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा की सफलता एवं इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्साहवर्धक भागीदारी से भाजपा परेशान है।
उन्होंने कहा कि विधायकों की कम संख्या रहने पर भी मुख्यमंत्री बनाने की बात तो सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे एवं कार्यशैली की विश्वसनीयता का प्रमाण है। भाजपा खुद ही किसी अपने पर भरोसा नहीं कर पाती है तो दूसरे का क्या दोष है।
जी-20 की अध्यक्षता पर बेवजह अपनी पीठ थपथपा रही भाजपा
चौधरी ने कहा कि बिना किसी प्रस्ताव के जदयू से किसी सूरत में समझौता नहीं करने की घोषणा भी भाजपा के डगमगाए आत्मविश्वास एवं हतोत्साहित होने का सूचक है। जी-20 की अध्यक्षता तो सदस्य-देशों को बारी-बारी से मिलती ही है, फिर इसके लिए भी अपनी पीठ थपथपाना छिछली मानसिकता दर्शाती है। मुद्दाविहीनता की स्थिति में भाजपा नेतागण बिना सोचे-समझे प्रस्ताव पारित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar: सम्राट चौधरी ने लिया संकल्प, कहा- जिस दिन नीतीश को कुर्सी से हटाएंगे, उस दिन ही खुलेगा 'भगवा मुरेठा'
यह भी पढ़ें- Bihar: भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, युवकों ने फेंके पत्थर; सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प