बिहार के मंत्री बोले-पहले भी तो भाजपा-जदयू अलग चुनाव लड़ते ही रहे हैं, यूपी पर राज्‍य प्रभारी लेंगे निर्णय

बिहार के पंचायती राज मंत्री ने नालंदा में कहा कि इस बार पंचायत चुनाव पूरी तरह ईवीएम से कराने की मंशा थी। लेकिन देशभर से छह लाख की जगह ढाई लाख ईवीएम ही मिली। इस कारण चार पदों पर बैलेट से चुनाव कराया जा रह है।