Move to Jagran APP

बिहार में RJD पर बरसे PM मोदी, कहा- लालटेन वाले ने तो बिजली नहीं पहुंचायी, मॉल बनवाते रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्‍होंने सीएम नीतीश की तारीफ की।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 08:39 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 10:31 PM (IST)
बिहार में RJD पर बरसे PM मोदी, कहा- लालटेन वाले ने तो बिजली नहीं पहुंचायी, मॉल बनवाते रहे
बिहार में RJD पर बरसे PM मोदी, कहा- लालटेन वाले ने तो बिजली नहीं पहुंचायी, मॉल बनवाते रहे

पटना [जागरण टीम]। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा के राज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वहीं सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि लालटेन वाले भी बिहार में बिजली पहुंचा सकते थे, लेकिन वो तो अपना धन बनाने में, मॉल बनाने में जुट गए। नीतीश जी ने तो लालटेन की विदाई कर दी और घर-घर बिजली पहुंचायी।
पीएम ने कहा कि लाल किला से से मैंने घोषणा की थी कि ब‍िजली पहुंचाई जाएगी। नीतीश ने लालटेन की विदाई कर दी। पहले होटल बनते थे, हेलीकॉप्‍टर घोटाला होता था, ये मिलावट करनेवालों की सच्‍चाई है।

loksabha election banner

पीएम मोदी ने कहा-मजबूत ब‍िहार, मजबूत देश
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट मोदी के खाते में जाएगा, चौकीदार को मजबूत करेगा। हमारा देश मजबूत होना चाह‍िए, सरकार मजबूत होनी चाह‍िए। पीएम मजबूत होना चा‍ह‍िए। कर्नाटक में आठ सीट वाले पीएम बनना चाहते। ये जितने हैं, बाजार में चुनाव के मैदान में पीएम की लाइन में। आतंकवाद को कौन खत्‍म कर सकता है? मोदी अकेला नहीं कर सकता। ये काम कर सकता है आपका एक वोट। आपका मोदी आपके साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ेगा और उसे खत्म करेगा।

चुनाव के बाद एनडीएकी सरकार आएगी
पीएम ने कहा कि 23 मई को नई सरकार बनने के बाद सबको क‍िसान सम्‍मान योजना का लाभ म‍िलेगा। 2022 तक किसानों की आय डबल करने का काम ईमानदारी से काम करेगी। क‍िसान ऊर्जा दाता बनेंगे, आप अपने खेत में सौर ऊर्जा पैदा करके सरकार को बेच सकें, ऐसी व्‍यवस्‍था है, सोलर फाॅर्मिग की व्‍यवस्‍था है।

क‍िसानों को 60 साल बाद पेंशन मिले, इसके लिए हम संकल्पित हैं। नये तालाब बनाए जाएंगे। मखाना रिसर्च सेंटर मजबूत होगा। मछली पालकों के लिए अलग मंत्रालय बनेगा।

दरभंगा के मंच से गरजे पीएम मोदी, पहले मोदी को गाली देते थे अब ईवीएम को
पीएम मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा, तीन चरण के मतदान के बाद ये जो उछल-उछल के गला फाड़ के स्ट्राइक के सुबूत मांग रहे थे, अचानक गायब हो गए, जो पहले पाकिस्‍तान के पैरोकार कर रहे थे, वे अब मोदी और ईवीएम काे गाली दे रहे। वे जनता की नब्‍ज नहीं समझ रहे। तीन चरणों में लोगों ने इन्‍हें ठीक से समझा द‍िया है, अब ये बौखलाए हैं।

ये महामिलावाट वाले घोटाले के एक्‍सपर्ट हैं
पीएम ने कहा कि देश की रक्षा मजबूत इरादों की सरकार कर सकती, ये महामिलावाट वाले घोटाले के एक्‍सपर्ट है, वादों में भी घोटाले करते। 2004 का इनका घोषणा पत्र देख‍िए-2009 तक देश के  हर घर मे ब‍िजली पहंचा देंगे, ये वादा पूरा हुआ, कांग्रेस और उसके साथ‍ियों ने आपको धोखा दिया कि नहीं। 2014 में आपने कांग्रेस की नीयत को पहचाना और इस चौकीदार को मौका दिया।

एयरस्ट्राइक से सवाल पूछने वाले लोग गायब हो गए हैं, पहले मोदी को गाली देते थे अब ईवीएम को गाली दे रहे हैं। कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम से नफरत है, ऐसे लोगों की जमानत जब्‍त होनी चा‍ह‍िए।मोदी आतंकवाद खत्‍म करने की बात क्‍याें करता है, राष्‍ट्रवाद की रक्षा और आतंकवाद मुद्दा है या नहीं?
जो बात की जानकारी जनता को है, उस बात की जानकारी महामिलावट करने वालों को नहीं है. हमारे आसपास आतंकवाद की फैक्ट्री चल रही, आतंकवाद मुद्दा कैसे नहीं हो सकता?

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ की
पीएम ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों को बधाई कि इनलोगों ने लालटेन को बिहार से विदा कर दिया और घर-घर बिजली पहुंचा दी। मोेदी ने कहा कि पहले हर कोई सामान्‍य जीवन जीता था।
आज जो पैसा गरीबों के काम आना चाह‍िए था, उनकी सुविधा के लि‍ए खर्च होने चाह‍िए, वे पैसे बम, ह‍थ‍ियार पर खर्च करने पड़ रहे। आतंकवाद ने सबसे ज्‍यादा नुकसान गरीबों को पहुंचाया है। देश के गरीबों का भला करने के लिए आतंकवाद को खत्‍म करना जरूरी है, महामिलावट करने वालों आपके लि‍ए सुरक्षा मुद्दा नहीं है। ये आज का भारत है, घुस के मारेगा। दरभंगा ने आतंकवाद को करीब से देखा है। आपका चौकीदार अब चौकन्‍ना है

देश के युवाओं को एनडीए गठबंधन पर है पूरा भरोसा
पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा एनडीए गठबंधन पर भरोसा करता है। ज्ञान, ध्यान, पान और मखान की धरती के लोगों को नमन. नई पीढी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते, वे नये भारत का सपना देख रहे हैं। देश का युवा वोटर अपने सपने की पूर्ति के लि‍ए एनडीओ का समर्थन करता है। वंदे मातरम का उदघोष जीवन की शक्त‍ि है।

सीएम नीतीश ने किया पीएम का स्वागत, जमकर की तारीफ
सभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिला की पावन धरती पर पीएम मोदी का मैं स्वागत करता हूं । मिथिला की धरती को प्रणाम करता हूं। देश के गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत और महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन देकर आपने जो काम किया वह अहम है । किसानों के लिए किसान सम्मान योजना अहम है।
सीएम नीतीश ने पीएम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं। वैसे ही मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं। अब यहीं से हवाई सेवा शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं सबका साथ सबका विकास। हम कहते हैं न्याय के साथ विकास।



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.