बाल पकड़ जमीन पर पटका-चप्पल से पीटा... शिक्षिकाओं ने स्कूल को बनाया अखाड़ा, छात्रों ने बनाए मारपीट के Video
Bihar Lady Teachers Fight स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापिका कांति कुमारी और दूसरी प्रखंड शिक्षिका अनिता कुमारी के बीच स्कूल बंद होने के बाद क्लासरूम का खिड़की बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वह गाली-गलौज और हाथापाई में तब्दील हो गई।