Move to Jagran APP

Bihar Govt Job: राज्‍य के तकनीकी संस्थानों में होगी 2,451 पदों पर बहाली

Bihar Govt Job Notification बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2451 खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी है। इन संस्‍थानों में लाइब्रेरियन हेड क्‍लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर और निजी सहायक सहित कई पदों पर नियुक्ति होगी। प्रस्‍ताव जल्‍द कैबिनेट में स्‍वीकृति को भेजा जाएगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 03:11 PM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 04:26 PM (IST)
Bihar Govt Job:  राज्‍य के तकनीकी संस्थानों में होगी 2,451 पदों पर बहाली
बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्‍थानों में होनी है बड़े पैमाने पर नियुक्तियां। सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो।  सरकार ने प्रदेश के सभी तकनीकी संस्थानों (Engineering and Polytechnic Institutes) में खाली पदों को जल्द भरने का फैसला किया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.अशोक चौधरी (Minister of Science and Technology Dr. Ashok Chaudhary)  के निर्देश के बाद सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2,451 खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी हो रही है। विभाग ने नियुक्ति संबंधी रोस्टर (Roster) को अंतिम रूप से तैयार कर लिया है।

loksabha election banner

कैबिनेट से ली जाएगी स्‍वीकृति

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रयोगशाला सहायकों (Laboratory assistant) का चयन लिखित परीक्षा (selection based on written exam) के आधार पर कराने का फैसला लिया है। 324 तकनीकी सहायकों की नियुक्ति में राज्य तकनीकी सेवा आयोग की मदद ली जाएगी। वहीं अन्य पदों पर बहाली राज्य कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के माध्यम से करायी जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति हेतु तकनीकी सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को 26 फरवरी तक अधियाचना भेजने की तैयारी हो रही है। इससे पहले रिक्तियों पर बहाली संबंधी प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल (cabinet)  की सहमति दी जाएगी।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधान लिपिक (Head clerk ) और लेखापाल (accountant)  के 56, उच्च वर्गीय लिपिक के 88, निम्न वर्गीय लिपिक के 378, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के 1200, पुस्तकालयाध्क्ष (Librarian) के 41, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 46, ड्राफ्टमैन के 82, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 50, निजी सहायक के 39, विद्युत आपूर्ति पर्यवेक्षक के 35, कार्यालय परिचारी के 400 पदों पर नियुक्ति होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.