Bihar IPS Officer: बिहार को मिले सात नए आइपीएस अफसर, पांच के पास इंजीनियर की डिग्री; तीन IIT पासआउट
बिहार को मिले नए आइपीएस अधिकारियों को 29 सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए जिले का आवंटन कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से इसे जुड़ा निर्देश भी जारी कर दिया गया है। यह नए अफसर उच्च शिक्षा प्राप्त हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य को बिहार कैडर के सात नए आइपीएस अधिकारी मिले हैं। इनमें 2020 बैच के तीन और 2021 बैच के चार आइपीएस अधिकारी हैं।
सात में से पांच आइपीएस अधिकारियों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। इन सभी पदाधिकारियों को 29 सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए जिले का आवंटन कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने इससे जुड़ा निर्देश जारी कर दिया है।
तीन आइपीएस ने आइआइटी से की पढ़ाई