पटना, राज्य ब्यूरो: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है कि श्रीनगर के जिस लाल चौक पर कांग्रेसी आजादी के बाद आज तक जाने से कतराते थे, आज वहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी निर्भीक होकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हैं।
राहुल गांधी को यह अहसास होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर बदल रहा है और अमन-चैन कायम है। इसके लिए उनको प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करना चाहिए।
पीएम ने अलगाववादी शक्तियों को पराजित किया
मंगल पांडेय ने कहा कि दो दिन पूर्व तक जहां वे सुरक्षा का रोना रो रहे थे, वहीं 29 जनवरी को राहुल ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया और 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर श्रीनगर में खुलेआम रैली को संबोधित कर भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया। पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाकर वहां न सिर्फ शांति स्थापित की, बल्कि अलगाववादी शक्तियों को भी पराजित किया है। उनके ऐतिहासिक फैसले से दुनिया में यह संदेश गया है कि आज वहां विकास और कश्मीरियों का राज है।