Move to Jagran APP

बिहार में फायरमैन भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित, सात लाख लोगों ने किया है आवेदन

Bihar Fireman Exam Date केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार अग्निशमन सेवा के अधीन अग्निक पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग ने फरवरी में होने वाली सीडीपीओ की परीक्षा को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 08:12 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 08:12 AM (IST)
बिहार में फायरमैन भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित, सात लाख लोगों ने किया है आवेदन
बिहार में फायरमैन भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Sarkari Naukari in Bihar: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बीच शैक्षणिक संस्‍थान भले बंद हैं, लेकिन एके‍डमिक परीक्षाओं और अन्‍य भर्ती परीक्षाओं को रोकने की सरकार की कोई योजना फिलहाल नहीं है। हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग ने फरवरी में होने वाली सीडीपीओ की परीक्षा को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है। दूसरी तरफ,  बिहार अग्निशमन सेवा के अधीन अग्निक यानी फायरमैन के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।

loksabha election banner

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तहत 2380 पदों पर बहाली होनी है। यह परीक्षा 27 फरवरी को होगी। इन पदों के लिए करीब सात लाख आवेदन आए हैं। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्‍द ही पर्षद की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। दूसरी तरफ, बिहार में छह फरवरी से होने वाली बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने यह जानकारी दी है।

एनओयू में विलंब शुल्क के साथ 31 तक नामांकन

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में सत्र 2021-22 में इंटरमीडिएट को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों में 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 जनवरी तक नामांकन स्वीकार होगा। विवि प्रशासन ने इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नामांकन आनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार किए जा रहे हैं। इस अवधि में सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स में भी नामांकन होगा।

बीडी कालेज में खुला एनओयू का सेंटर

पटना के बीडी कालेज में सोमवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) अध्ययन केंद्र का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. संजय कुमार ने किया। इस दौरान प्रति कुलपति ने कहा कि एनओयू का अध्ययन केन्द्र स्थापित होने से बीडी कालेज में डिग्री उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को स्नातकोतर और पीजी डिप्लोमा कोर्स करने में सुविधा होगी। दर्जनों सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं हुनरमंद बनेंगे। मौके पर एनओयू के कुलसचिव डा. घनश्याम राय, कालेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, डा. सुनंदा केसरी, डा. गरिमा पाठक, डा. दिवाकर पांडे, डा. सीता सिन्हा, डा. विनय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.