बिहार में सब्‍जी उपजाने वाले सवा लाख किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, केसीसी देने की यह है प्रक्रिया

Bihar KCC News सहकारिता सचिव वंदना प्रेयषी ने बताया कि केसीसी के माध्यम से सब्जी उत्पादकों की पूंजी की समस्या दूर होगी। इसमें राज्य के सहकारी बैंक मदद करेंगे। शर्त यह है कि सब्जी उत्पादकों को प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों से जुडऩा होगा।