बिहार एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत, पर तेजस्वी सबसे पसंदीदा सीएम चेहरा
बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है, लेकिन तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, 22% लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, जबकि 34% की पसंद तेजस्वी यादव हैं। चिराग पासवान और प्रशांत किशोर भी पसंद में शामिल हैं।

तेजस्वी यादव(फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नजीते जारी हो गए है। अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन रही है। सभी एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुत मिल रहा है।
वहीं एक्सिस माय इंडिया ने बिहार के पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर भी एग्जिट पोल शेयर किया है। जिसमें 22 प्रतिशत लोग एक बार फिर से नीतीश कुमार ही बिहार का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, जब्ति 34 प्रतिशत लोगों ने तेजस्वी यादव को पसंद किया है।
चिराग पासवान को 5 प्रतिशत
तेजस्वी और नीतीश कुमार के अलावा अन्य चेहरों की बात करें तो चिराग पासवान को 5 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। वहीं सम्राट चौधरी को मात्र 2 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। इसके अलावा बीजेपी के किसी दूसरे चेहरे पर 12 प्रतिशत लोगों ने सहमति दी है।
लालू यादव को 2 प्रतिशत
दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो तेजस्वी यादव के अलावा 2 प्रतिशत लोग आज भी मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। वहीं राजद से किसी दूसरे चेहरे के नाम पर 2 प्रतिशत लोगों ने सहमति दी है। इसके अलावा कांग्रेस के मुख्यमंत्री के लिए 3 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट दिया है।
बात अगर जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर की करें तो उन्हें 4 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।