Move to Jagran APP

Bihar Election Counting 2020: राज्य के 55 मतगणना भवनों में होगा 3,733 प्रत्याशियों के हार-जीत का ऐलान

Bihar Election Counting 2020 बिहार चुनाव में 370 महिला और एक ट्रांसजेंडर भी आजमा रहे अपनी किस्‍मत । 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किन 55 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी जानिए डिटेल में।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 10:18 AM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 11:01 AM (IST)
Bihar  Election Counting 2020: राज्य के 55 मतगणना भवनों में होगा 3,733 प्रत्याशियों के हार-जीत का ऐलान
मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती करते कर्मचारी, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जेएनएन। Bihar Elections Result 2020:  विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों की मतगणना 10 नवंबर, मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों ने मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य भर में 55 भवनों में मतगणना की तैयारी की गई है। चार जिलों में तीन-तीन भवनों में मतगणना होगी। ये जिले हैं - बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, सिवान और गया । इसके अतिरिक्त मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, गोपालगंज, दरभंगा, भागलपुर, बांका, नालंदा और नवादा ऐसे जिले हैं, जहां मतदान के लिए दो-दो भवनों में केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी क्षेत्र पटना समेत राज्य के 23 जिले ऐसे हैं जहां एक-एक भवन में ही मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना केंद्रों में 414 हॉल में टेबल लगाए गए हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए टेबलों के बीच दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। तीन चरणों में हुए मतदान के बाद राज्य भर के 3733 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद है। इनमें से 370 महिला और एक ट्रांसजेंडर हैं।

loksabha election banner

जिला : मतगणना केंद्र :

पटना : एएन कॉलेज

पश्चिम चंपारण : मार्केंटिंग यार्ड बेतिया

पूर्वी चंपारण : एमएस कॉलेज मोतिहारी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी और  जिला स्कूल मोतिहारी

शिवहर : महात्मा गांधी नगर भवन :

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालोजी डुमरा

मधुबनी : रामकृष्ण कॉलेज और डीएनवाई कॉलेज :

सुपौल : बीएसएस कॉलेज :

अररिया : कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया गोदाम

किशनगंज : पुलिस लाइन किशनगंज

पूर्णिया : महिला कॉलेज और पूर्णिया कॉलेज 

कटिहार : कृषि उत्पादन बाजार समिति

मधेपुरा : टी. पी. कॉलेज

सहरसा : जिला स्कूल और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय

दरभंगा : महिला आइटीआइ रामनगर और एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग यार्ड 

मुजफ्फरपुर : राजकीय महिला पोलिटेक्निक बेला

गोपालगंज : डाइट कैंपस और महिला आइटीआइ थावे

सिवान : डीएवी कॉलेज, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन और डाइट सेंटर

सारण : लोक नायक जय प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी छपरा 

वैशाली : राज नारायण कॉलेज हाजीपुर

समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज

बेगूसराय : बाजार समिति कांप्लेक्स, राधा कृष्ण चामरिया प्लस टू विद्यालय बरौनी और अयोध्या प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज

खगडिय़ा : एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी गोदाम 

भागलपुर : राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज बरारी और महिला आइअीआइ

बांका : डाइट सेंटर और पीबीएस कॉलेज बांका

मुंगेर : आरडी एंड डीजे कॉलेज

लखीसराय : राजकीय पोलिटेक्निक

शेखपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय

नालंदा : नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ और सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ 

भोजपुर : बाजार समिति गोदाम 

बक्सर : स्टेट बेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन

कैमूर : कृषि उत्पादन बाजार समिति मोहनिया 

रोहतास : बाजार समिति तकिया कांप्लेक्स

अरवल : फतेहपुर संदा कॉलेज 

जहानाबाद : एसएस कॉलेज 

औरंगाबाद : एसएन सिन्हा कॉलेज

गया : गया कॉलेज, एएम कॉलेज कटारी और जेजे कॉलेज

नवादा : कन्हाई लाल साहू कॉलेज और डाइट सेंटर नवादा 

जमुई : केकेएम कॉलेज 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.