Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'दूसरे चरण के मतदान ने कर दिया तय...', बिहार के बड़े नेता ने सरकार बनने को लेकर किया ये दावा

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 05:30 AM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से स्पष्ट है कि जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है। दक्षिण बिहार और मिथिलांचल में एनडीए को बढ़त मिल रही है। मतदाताओं ने विकास और स्थिरता के लिए वोट किया है, विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। जनता ने एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताने का फैसला किया है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान ने यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की जनता ने एनडीए के पक्ष में निर्णायक जनादेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण बिहार एवं मिथिलांचल के अधिकांश सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को भारी बढ़त के संकेत मिल रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक, हर वर्ग के मतदाता किसान, महिला, युवा और व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और स्थिरता को वोट दिया है।

    उन्होंने कहा कि मतदान के दोनों चरणों में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति, भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद के विरुद्ध वोट डालकर बिहार के विकास को प्राथमिकता दी है। रुझान साफ बताते हैं कि जनता ने विपक्ष की खोखली बातों को नकारते हुए एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है।

    पटेल ने कहा, यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव और एनडीए कार्यकर्ताओं की निष्ठा की जीत है। बिहार की जनता अब आगे बढ़ते बिहार की दिशा तय कर चुकी है।