Move to Jagran APP

Bihar Election Result 2020: बिहार में फिर नीतीश कुमार, तस्‍वीरों में देखें एनडीए ने लगाये कैसे पोस्‍टर

Bihar Chunav Result 2020 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे जो लोग कल रात नहीं जान सके थे उन्‍हें सुबह पटना की सड़कों ने इसका ब्‍योरा बता दिया। सुबह टहलने निकले लोगों ने शहर के तमाम चौराहों पर अलग-अलग दल के पोस्‍टर देखे। जानिए कहां क्‍या संदेश

By Shubh NpathakEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 10:18 AM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 03:06 PM (IST)
Bihar Election Result 2020: बिहार में फिर नीतीश कुमार, तस्‍वीरों में देखें एनडीए ने लगाये कैसे पोस्‍टर
पटना की सड़क पर लगा जदयू का एक पोस्‍टर। जागरण

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) 2020 के नतीजों का असर पटना की सड़कों पर दिखने लगा है। भाजपा और जदयू के समर्थकों में चुनाव परिणाम से जबर्दस्‍त उत्‍साह है। राजधानी की सड़कें एनडीए की जीत की खुशी मनाते पोस्‍टरों से पट गई हैं। रातभर के दौरान ही पूरे शहर में भाजपा और जदयू के पोस्‍टर छा गये हैं। इन पोस्‍टरों में नीतीश कुमार को फिर से मुख्‍यमंत्री बनने की बधाई दी गई है।

loksabha election banner

मंगलवार को पल-पल बदलते रहा था माहौल

मंगलवार की सुबह से शाम तक सूर्य की किरणों की तरह राजनीतिक दलों के कार्यालयों का पारा चढ़ता-उतरता रहा।  सुबह सात बजे तो भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल एवं जदयू कार्यालय में शांति का माहौल दिख रहा था। आठ बजे  एएन कॉलेज में जैसे ही मतगणना शुरू हुई। पार्टियों के प्रदेश कार्यालयों में कार्यकर्ताओं की गतिविधियां शुरू हो गईं।

राजद कार्यालय में दोपहर होते छाने लगी मायूसी

एक्जिट पोल देखने के बाद राजद कार्यालय में काफी उत्साह का माहौल था। पीछे हॉल में रिजल्ट देखने को बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसपर कार्यकर्ता मतगणना के रुझान देखने में व्यस्त थे। 11 बजे के बाद जैसे ही एनडीए की बढ़त दिखने लगी, कार्यालय में मायूसी छाने लगी। कुर्सियों पर बैठे कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज होने लगीं। इस बीच, तेजस्वी यादव के आगे बढऩे की सूचना मिली तो राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाईं। हालांकि, बार-बार एनडीए की बढ़त देखकर उनमें निराशा घर करती गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता युवा कार्यकर्ताओं को साहस देते रहे कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है।

भाजपा कार्यालय में बधाई का दौर

11 बजे से भाजपा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ धीरे-धीरे बढऩे लगी। रुझान जैसे-जैसे एनडीए के पक्ष में बढ़ते गए, पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता से लेकर कई बड़े नेता भी एक-दूसरे को जीत की बधाई देने लगे। हालांकि, 12 बजे तक सबकी नजरें टीवी पर ही टिकी रहीं। 2015 के चुनाव से इस बार भाजपा के कार्यकर्ता सबक लिए दिखाई दे रहे थे और वैसी कोई गलती नहीं दोहराना चाह रहे थे जिससे बाद में उपहास का पात्र न बनना पड़े। इसलिए शुरू में वे न पटाखा छोड़ रहे थे न मिठाई बांट रहे थे। शाम को रंग-गुलाल लगा एक-दूसरे को बधाई दी।

जदयू कार्यालय में बजे ढोल-नगाड़े

पार्टी कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की भीड़ सुबह से बढऩे लगी। जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता कमल नोपानी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे से पूरा कार्यालय गूंज उठा। ढोल-नगाड़े बजने लगे। उन्होंने स्वयं ढोल बजाकर उत्साह बढ़ाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार जगजीवन सिंह ने भी प्रोत्साहित किया। देखते ही देखते  कार्यकर्ताओं ने पटाखा छोडऩा शुरू कर दिया। कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.