Bihar Election Live Update: 'बिहार की जनता का अंकगणित अच्छा', पीएम मोदी ने चारा घोटाला पर RJD को घेरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी पार्टियां प्रचार में जोर-शोर से लगी हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है। प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में एनडीए के लिए वोट मांगेंगे। मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद अनंत सिंह की गिरफ्तारी से राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। समर्थकों का दावा है कि अनंत सिंह को समाजवादी पार्टी से न्याय का भरोसा मिला है।

बिहार चुनाव लाइव
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है, जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी का भी बिहार दौरा है, जिसमें वह जनता से NDA के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इस बीच मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो अपडेट के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ...
Bihar Election Live: दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस हो या आरजेडी... ये सिर्फ दो परिवारों के ही इर्द-गिर्द सिमटी हुई पार्टियां हैं। एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार। अब इन दो परिवारों में ही घमासान छिड़ गया है। जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की पैदल यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। सोचिए, जंगलराज के युवराज को पैदल तो किया ही, सीएम पद के नाम पर कांग्रेस ने हामी तक नहीं भरी। इसके बाद आरजेडी ने भी कांग्रेस को सबक सिखाने की ठानी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार उतार दिया। ये दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं।
#WATCH नवादा (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," कांग्रेस हो या आरजेडी... ये सिर्फ दो परिवारों के ही इर्द-गिर्द सिमटी हुई पार्टियां हैं। एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार। अब इन दो परिवारों में ही घमासान छिड़ गया है। जंगलराज के युवराज को… pic.twitter.com/UddmwEBCeU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Bihar Election Live: बिहार की जनता का अंकगणित अच्छा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ पैदा किए। बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है, और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग रग की सच्चाई बिहार की जनता जानती है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ पैदा किए। बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है, और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग रग की सच्चाई… pic.twitter.com/sgeqphQlID
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Bihar Election Live: नीतीश कुमार नहीं चलाते सरकार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। वह सरकार नहीं चलाते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहने वाले तीन-चार नौकरशाह प्रधानमंत्री मोदी से आदेश लेकर बिहार में सरकार चलाते हैं।
VIDEO | Bihar Assembly Elections 2025: Addressing a public gathering in Khagaria, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) said, "It is being said that Bihar CM Nitish Kumar is running the government. He doesn't run the government. Three-four bureaucrats who… pic.twitter.com/1iYcj6Naag
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: मोदी जी ने बिहार को बदल दिया: राहुल गांधी
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी कहते हैं कि वे बिहार को बदलना चाहते हैं, और उन्होंने सच में बिहार को बदल दिया है और राज्य के युवाओं को मजदूर बना दिया है। उन्होंने बिहार के युवाओं को क्या दिया? वे सिर्फ भाषण देते हैं और अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के तरीके सोचते हैं।
उन्होंने कहा, "आप सबने अंबानी की शादी देखी, और आपने मोदी जी को भी शादी में देखा होगा। लेकिन, क्या आपने राहुल गांधी को वहां देखा? नहीं, क्योंकि मैं आपका हूx और मैं आप सबके लिए काम करना चाहता हूं।"
VIDEO | Bihar Assembly Elections 2025: Addressing a public gathering in Khagaria, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) said, "CM Nitish Kumar and PM Modi say they want to change Bihar, and they have in fact changed Bihar and made the state's youth… pic.twitter.com/BwmxcnIbCl
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: स्वयं जेल में होंगे तेजस्वी- केशव प्रसाद मौर्या
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे स्वंय जेल में होंगे। भ्रष्टाचार का आरोप चल रहा है। नौकरी के बदले जमीन लिखा लिए हैं। वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं बचा पाएंगे ये सोचे। भ्रष्टाचार, अपराध, माफियागिरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी, ये सुशासन है।
#WATCH | Bettiah, Bihar | On the statement of the Mahagathbandhan CM candidate and RJD leader Tejashwi Yadav, Uttar Pradesh Deputy Chief Minister and BJP Bihar election co-incharge Keshav Prasad Maurya says, "He himself will be in jail. He is facing corruption charges. He has… pic.twitter.com/0PINgHi1wy
— ANI (@ANI) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: कांग्रेस और RJD को अपने पापों का कोई पछतावा नहीं: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर RJD बिहार में 'जंगल राज' और तुष्टीकरण की राजनीति लाई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है। यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है। आज भी 2 नवंबर है। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई दूसरे हिस्सों में सिखों का नरसंहार किया था। आज भी कांग्रेस सिखों के नरसंहार के दोषियों को अपनी पार्टी में पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है। वे उन्हें प्रमोट कर रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो या RJD, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है।
#WATCH | Arrah | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "If RJD brought 'Jungle Raaj' and appeasement politics to Bihar, then Congress's identity is linked to the genocide of Sikhs. This was on November 1st and 2nd in 1984. Today is also November 2nd. The members of the… pic.twitter.com/thHYcw4996
— ANI (@ANI) November 2, 2025
PM Modi Live: 'RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर CM चेहरा घोषित कराया', PM मोदी का बड़ा बयान
PM मोदी ने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम का चेहरा घोषित कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD के किसी कैंडिडेट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए, लेकिन RJD ने कांग्रेस पर बंदूक तानकर मुख्यमंत्री का पद छीन लिया, और यह पक्का कर लिया कि उनका कैंडिडेट ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा। RJD और कांग्रेस के बीच बहुत बड़ा झगड़ा है। मेनिफेस्टो में कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। चुनाव से पहले ही उनके बीच इतनी नफरत है और चुनाव के बाद वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे। उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
#WATCH | Arrah | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "...Congress never wanted an RJD candidate to be declared the Chief Ministerial face. But RJD snatched the Chief Ministerial post by pointing a gun at Congress, ensuring that its candidate would be the Chief Ministerial… pic.twitter.com/Eiepyg7Ddg
— ANI (@ANI) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: 'बिहार के युवा बिहार में ही काम करेंगे', आरा में PM मोदी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार के युवा बिहार में ही काम करेंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए हमने आने वाले दिनों में 1 करोड़ रोज़गार के मौके देने का वादा किया है। यह सिर्फ एक घोषणा नहीं है, हमने इसे सच करने के लिए एक ठोस प्लान पेश किया है।
VIDEO | Arrah: Addressing a public rally, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “It is our resolve that the youth of Bihar will work in Bihar and make a name for it. For this, we have promised to provide 1 crore employment opportunities in the coming days. This isn’t… pic.twitter.com/P8awCR6YIq
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Election Update: 'घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया', पीएम मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना
Bihar Chunav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए, NDA ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र पेश किया है। हमारी सभी योजनाएं और नीतियां बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित हैं। एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, वहीं दूसरी तरफ ‘जंगल राज’ गठबंधन ने अपने घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया है। मैं ‘जंगल राज’ वालों से कहना चाहता हूं - ये भगवान जैसे लोग बेवकूफ नहीं हैं। ये जनता है; ये सब जानती है।”
VIDEO | Arrah: Addressing a public rally, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “For a Viksit Bihar, the NDA has presented an honest and visionary manifesto. All our schemes and policies are dedicated to Bihar’s rapid growth. On one side is the NDA’s honest… pic.twitter.com/Wv3h3xhN69
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: PM नरेंद्र मोदी की आरा में रैली, भोजपुरी में की भाषण की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शरुआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होंने शुरुआत में जय मां काली और बखौरापुर वाली के नारे भी लगाए।
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) addresses a public rally in Bihar's Arrah as campaigning intensifies ahead of the first phase of assembly elections.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/fzn7Ldg2TT
Bihar Chunav Live: 'तेजस्वी CM बने, तो तीन नए मंत्रालय बनेंगे', अमित शाह ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
Bihar Election Live Update: एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर लालू का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनता है, तो तीन नए डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे - एक किडनैपिंग के लिए, एक जबरन वसूली के लिए, और एक मर्डर के लिए।"
VIDEO | Muzaffarpur: Addressing a poll rally, Union Home Minister Amit Shah says, “If Lalu’s son becomes the Chief Minister of Bihar, three new departments will be created - one for kidnapping, one for extortion, and one for murder.”#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI… pic.twitter.com/7CZlmFFwPb
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: बिहार पहुंचा विदेशी राजनायिकों का दल, चुनाव अभियान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का करेंगे अध्ययन
जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, भूटान और दक्षिण अफ्रीका के दूतावासों के विदेशी राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बिहार के दो दिन के दौरे पर आया है। यह दौरा बीजेपी के चुनाव अभियान और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को देखने के लिए किया गया है। बीजेपी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा शुरू की गई 'Know BJP' पहल के तहत यह दौरा राजनयिकों को बीजेपी के कामकाज, पहुंच और संगठनात्मक ताकत से परिचित कराने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भारत की चुनावी प्रक्रिया की ऑन-ग्राउंड समझ देने के लिए है।" उन्होंने कहा, "प्रतिनिधिमंडल पार्टी के सीनियर नेताओं से बातचीत करेगा, अभियान की गतिविधियों को देखेगा और मुख्य निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेगा।"
Mokama Murder: 'अभी 4 चेले आजाद हैं, मेरी जान को खतरा', अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोला Dularchand का परिवार
JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की दुलारचंद यादव मर्डर केस में गिरफ्तारी पर, दुलारचंद यादव के पोते नीरज यादव कहते हैं, "अनंत सिंह गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन बाकी चार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। अनंत सिंह 'सरदार' है, उसके 4 'चेले' आजाद हैं। वे मेरी जान के लिए खतरा हैं। इसके पीछे एक साजिश है, और इस केस में बहुत से लोग शामिल हैं। मेरी मांग है कि बाकी चारों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मैं चाहता हूं कि अनंत सिंह को मौत की सजा दी जाए। मुझे लगता है कि सरकार भी इसमें शामिल है। सिर्फ़ एक आदमी गिरफ्तार हुआ है, और बाकी चार 6 नवंबर के बाद गिरफ्तार होंगे। मैं सभी से गुज़ारिश करता हूं कि प्लीज मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ दिलाएं। अभी मेरी कोई पॉलिटिकल ख्वाहिश नहीं है, मुझे बस इंसाफ चाहिए।"
Dularchand Murder Case: 80 से ज्यादा लोगों को किया गया गिरफ्तार, DGP विनय कुमार ने दी जानकारी
JDU के मोकामा कैंडिडेट अनंत सिंह की दुलारचंद यादव मर्डर केस में गिरफ्तारी पर DGP विनय कुमार ने कहा, "SSP पटना ने प्रेस ब्रीफिंग में साफ कर दिया है कि गिरफ्तारियां कैसे की गईं? यह सब अब इन्वेस्टिगेशन का मामला है?इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा कि किसके इरादे क्या थे? जो घटना हुई, उसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई। वहां झड़प हुई थी। दोनों कैंडिडेट के समर्थक, जो गाड़ियों में जा रहे थे, आपस में भिड़ गए। पत्थरबाजी भी हुई। इन सभी मामलों में केस दर्ज किए गए हैं और इस मर्डर केस समेत इन सभी मामलों में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटनाओं में शामिल पाए गए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गिरफ्तारियां सबूतों के आधार पर की जा रही हैं। हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है। उसे बरामद करने की कोशिशें जारी हैं। सबसे पहले यह पता लगाया जा रहा है कि गोली किसने चलाई। हथियार बरामद होने के बाद फॉरेंसिक जांच की जाएगी।"
#WATCH | Patna, Bihar | On the arrest of JDU's Mokama candidate Anant Singh in the Dularchand Yadav murder case, DGP Vinay Kumar says, "SSP Patna made it clear in the press briefing how the arrests were made. This is all a matter of investigation now. Only after the investigation… pic.twitter.com/p9yPsLsDr2
— ANI (@ANI) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद हमलावर हुई JDU, तेजस्वी यादव पर दागे सवाल
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर JD(U) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "हम जाति, परिवार या धर्म नहीं देखते, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी, लेकिन तेजस्वी यादव को जवाब देना होगा कि किस राजनीतिक मजबूरी के कारण आपने ऐसे खूंखार अपराधी का साथ दिया? आपने रितलाल यादव को टिकट क्यों दिया जबकि हाई कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया था?"
VIDEO | Patna: On the arrest of Anant Singh, JD(U) spokesperson Neeraj Kumar said, "We don't see caste, family, or religion; whoever is guilty will face action, but Tejashwi Yadav must answer, what political compulsion made you back such a dreaded criminal? Why did you give a… pic.twitter.com/xiK6JIXW7Z
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: PM मोदी के बिहार दौरे पर बोले जीतनराम मांझी, कहा- जब भी आते हैं सौगात देते हैं
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री हैं, बिहार के लिए उनकी अलग सोच है। बिहार के बिना पूर्वोदय का विकास नहीं हो सकता। वह बिहार आते रहते हैं, जब भी आते हैं बिहार को सौगात देते हैं। आज वे यह संदेश देने आ रहे हैं कि NDA, डबल इंजन वाली सरकार बने ताकि बिहार में विकास हो सके।"
दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, "यही है नीतीश कुमार का सुशासन। वह न किसी को बख्शते हैं, न फंसाते हैं। कानून अपना काम कर रहा है। जरूरी कार्रवाई हो रही है।"
#WATCH | पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री हैं, बिहार के लिए उनकी अलग सोच है... बिहार के बिना पूर्वोदय का विकास नहीं हो सकता। वह बिहार आते रहते हैं, जब भी आते हैं बिहार को सौगात देते हैं। आज वे यह… pic.twitter.com/E94lKFP39A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Dularchand Murder case: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का आरोप, कहा- PM का रोड शो है इसलिए...
Bihar Election Live: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारी आज हुई है, पहले भी गिरफ्तारियां हुई, जमानत भी हुई थी, लेकिन जो जंगलराज की बात कर रहे थे, वो आज सबके सामने आ गया कि असली जंगलराज यही है> जहां चुनाव के बीच में नेताओं पर गोली चलवाई जा रही है, नेता ही करवा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री का रोड शो है, इसलिए गिरफ्तारी हुई।"
#WATCH | पटना: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारी आज हुई है, पहले भी गिरफ्तारियां हुई, जमानत भी हुई थी लेकिन जो जंगलराज की बात कर रहे थे वो आज सबके सामने आ गया कि असली जंगलराज यही… pic.twitter.com/WONJuJuJAs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Mokama Murder Case: तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा- इतना अहंकार ठीक नहीं
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार में एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। इसलिए, यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा; सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही तथ्य और सबूत मिलते हैं, तुरंत कार्रवाई होगीा। हम खरमास का इंतजार नहीं करेंगे। हमारी सरकार में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि न्याय में देरी न हो। इतना (तेजस्वी यादव का) अहंकार ठीक नहीं है।
#WATCH | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार में एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी… pic.twitter.com/grE6vSf4CA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Mokama Murder Case: अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में अलर्ट, इलाके में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती
दुलारचंद हत्याकांड में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरे विधान सभा क्षेत्र में पुलिस चौकस हो गई है। सभी इलाकों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है और वाहनों की जांच हो रही है। पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। अभी किसी और गिरफ्तारी की खबर नहीं है।
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान, कहा- ऐसा होना ही था
JD(U) नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर, महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जिस तरह से यह घटना हुई, ऐसा होना ही था। आज PM आ रहे हैं, और रोहतास में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई है। यहां 'महा जंगल राज' है, लेकिन PM को यह नहीं दिखता। हम 14 नवंबर को सरकार बनाएंगे और 18 नवंबर को शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच, जाति या धर्म की परवाह किए बिना, हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा।”
VIDEO | Patna: On JD(U) leader Anant Singh’s arrest, Mahagathbandhan CM face and RJD leader Tejashwi Yadav said, “The way that incident happened, this was bound to happen. Today, the PM is coming, and a father-son duo in Rohtas has been killed - there is ‘maha jungle raj’, but… pic.twitter.com/MxEr3V9Lkt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Mokama Murder Case: दुलारचंद यादव के पोते ने कहा- जब तक सजा नहीं मिलती, 'ब्रह्मभोज' नहीं करेंगे
दुलारचंद यादव के पोते ने कहा, "हम सब मांग कर रहे हैं कि इसमें शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार किया जाए। जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम 'ब्रह्मभोज' नहीं करेंगे। हमने 'ब्रह्मभोज' इसलिए नहीं किया, क्योंकि मेरे दादाजी की हत्या हुई थी, उनकी मौत किसी बीमारी से नहीं हुई थी। जब तक मेरे दादाजी के हत्यारों को मौत की सजा नहीं मिल जाती, हम 'ब्रह्मभोज' नहीं करेंगे।"
VIDEO | Barh: Grandson of Dularchand Yadav says, "We are all demanding that the people involved, five in total, be arrested. Until they are arrested, we will not proceed with the 'Brahambhoj'. We have not held the 'Brahambhoj' because my grandfather was killed, he did not die of… pic.twitter.com/cyj9l5U2WJ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Election Live: मोकामा मर्डर केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी, बीजेपी बोली- बिहार में कानून का राज
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा। अदालत इन सब पर बारीकी से नजर रखती है और फिर उचित निर्णय लेती है।"
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा। अदालत इन सब पर बारीकी से नज़र रखती है… pic.twitter.com/BImKgKHqW8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह की पत्नी का NDA प्रत्याशी से हुआ आमना-सामना
बिहार की काराकाट विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। शनिवार को कैंपेनिंग के दौरान NDA उम्मीदवार और JD(U) नेता महाबली सिंह का सामना निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह से हुआ। दोनों ने थोड़ी देर बात की और फिर अपने-अपने कैंपेन के लिए आगे बढ़ गए।
Bihar Chunav Live: पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा सख्त, DM ने दी व्यवस्थाओं की जानकारी
Bihar Chunav 2025: आज पटना में PM मोदी के रोड शो पर पटना के DM डॉ. थियागराजन SM ने कहा, "सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एडमिनिस्ट्रेशन के नजरिए से, सभी जरूरी सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे इवेंट पर CCTV से कड़ी नजर रखी जाएगी। कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और यह पक्का करने के लिए साफ निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा में कोई चूक न हो। सीनियर अधिकारियों की देखरेख में, कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से और बिना किसी रुकावट के होगा।"
VIDEO | Bihar Elections 2025: On PM Modi's roadshow in Patna today, Patna DM Dr Thiyagarajan SM says, "All preparations are completely in place. From an administrative point of view, every necessary security and precautionary measure has been taken. A large number of police… pic.twitter.com/7gRvJd44ve
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
Bihar Chunav Live: अनंत सिंह ने खुद दी गिरफ्तारी, समर्थकों का दावा- SP ने दिया है न्याय का भरोसा
JD(U) नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और उन्हें भरोसा है कि वह आने वाले चुनावों में जीतेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सच्चाई और न्याय की जीत होगी, और यह भी कहा कि यह चुनाव सिर्फ अनंत सिंह नहीं बल्कि मोकामा के लोग लड़ रहे हैं।
VIDEO | Patna: Following the arrest of JD(U) leader Anant Singh, his supporters said he respects the law and expressed confidence that he will be victorious in the upcoming elections. They asserted that truth and justice will prevail, adding that the people of Mokama are fighting… pic.twitter.com/zoxnjLDt1V
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
