Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020 Results: तेजस्‍वी यादव चुने गए विधायक दल के नेता, चार सीटों पर जीत से गदगद जीतन राम मांझी ने की सीएम नीतीश से मुलाकात

Bihar VidhanSabhaChunav 2020 Results नए सरकार के गठन को बढ़ी सियासी हलचल। आज राजदकांग्रेस और हम के विधायक मंडल की बैठक आयोजित की गई है। इन बैठकों में अहम फैसले लिए जाएंगे। हम के विधायक मंडल की बैठक के बाद मांझी सीएम से मुलाकता करेंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 11:21 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 05:59 PM (IST)
Bihar Chunav 2020 Results: तेजस्‍वी यादव चुने गए विधायक दल के नेता, चार सीटों पर जीत से गदगद जीतन राम मांझी ने की सीएम नीतीश से मुलाकात
हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी और सीमए नीतीश कुमार की तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Bihar VidhanSabhaChunav 2020 Results: बिहार में नई सरकार के गठन के लिए सियासी हलचल तेज हाे गई है। आज गुरुवार (12 नवंबर) को राजद (RJD) , कांग्रेस (Congress) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में बिहार में नई सरकार के गठन के लिए अहम फैसले लिए गए। 

loksabha election banner

तेजस्‍वी चुने गए विधायक दल के नेता

महागठबंधन की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। हालांकि तेजस्‍वी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट थे। उनका नेता चुना जाना तय माना जा रहा था। आज विधायक दल की बैठक में औपचारिक रूप से तेजस्‍वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है। नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर हो रही है।

मांझी ने की सीएम से मुलाकात

हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद जीतन राम मांझी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। कांग्रेस ने भी अपने नौ निर्वाचित विधायकों का पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में स्वागत किया। बता दें कि असदुउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के पांचों नवनिर्वाचित विधायक मतगणना के परिणाम आने के तुरंत बाद ही ओवैसी से मिलने हैदराबाद रवाना हो गए।

जीतनराम मांझी के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक शुरू है।

जदयू विधायकों से मिलेंगे सीएम

जदयू के नवनिर्वाचितों विधायकों की बैठक प्रस्‍तावित नहीं है, मगर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर दो बजे पार्टी कार्यालय में निवनिर्वाचितों विधायकों से मुलाकात करेंगे। 

चार सीटों पर मिली जीत से गदगद हैं मांझी

बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार की दोपहर पटना पहुंचे। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले मांझी का पटना पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने ढोल-नगाड़े बजा स्वागत किया। जदयू के सहयोगी के रूप में मांझी की पार्टी ने विधानसभा की सात सीटों पर किस्मत आजमाई। जिसमें से चार सीटें जीतने में पार्टी सफल रही। पार्टी की जीत से उत्साहित मांझी ने पार्टी के जीते विधायकों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। पटना पहुंचते ही मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। देर शाम भाजपा नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने मांझी के आवास पहुंच उनसे मुलाकात की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.