Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020 RESULTS: सीएम नीतीश शीघ्र देंगे इस्‍तीफा, सीईओ ने राज्यपाल को सौंपी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची

Bihar VidhanSabha Chunav 2020 RESULTS राज्यपाल 16 वीं विधानसभा भंग करने की कैबिनेट व संसदीय कार्य विभाग को निर्देश देंगे। बिहार में 17वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी । जानिए बिहार में नए सरकार के गठन की पूरी डिटेल । ----

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 12:48 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 01:11 PM (IST)
Bihar Chunav 2020 RESULTS: सीएम नीतीश शीघ्र देंगे इस्‍तीफा, सीईओ ने राज्यपाल को सौंपी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को बिहार के निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, एचआर श्रीनिवास व अन्य।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar VidhanSabha Chunav 2020 RESULTS: बिहार के 17 वीं विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) के नव निर्वाचित (Newly Elected) 243 विधायकों (MLA) की सूची निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) को सौंप दी।

loksabha election banner

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास (Chief Election Officer HR Sriniwas) ने राजभवन जाकर गुरुवार, 12 नवंबर को सूची सौंपने की औपचारिकता पूरी की। अब 16 वीं विधानसभा को भंग (dissolve) करने की राज्यपाल कैबिनेट और संसदीय कार्य विभाग को निर्देश देंगे। इसके बाद राज्यपाल बहुमत (majority) के आधार पर सबसे बड़े गठबंधन (alliance) को सरकार बनाने (to form new government) का न्योता (invitation) देंगे।

बता दें कि 243 सीटों पर मतगणना (vote counting) संपन्न हो चुकी है। सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। एनडीए (NDA)  गठबंधन को बहुमत से अधिक आंकड़ा हासिल है। ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण का इंतजार है। भाजपा (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर एनडीए में उभरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सरकार में इस बार भाजपा के मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी। वर्तमान सरकार में भाजपा के मंत्रियों की संख्या 13 है।

नीतीश शीघ्र देंगे इस्तीफा

नीतीश कुमार 16वीं विधानसभा भंग करने के लिए शीघ्र ही राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देंगे। इसके बाद 17वीं के गठन की औपचारिकता शुरू होगी।

मंत्रियों के बदल जाएंगे चेहरे

17वीं विधानसभा के चुनाव में सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं। जदयू के सर्वाधिक मंत्रियों को जनता ने नकारा है। वहीं भाजपा के दो मंत्री चुनाव हारे हैं। इसमें मुजफ्फरपुर से नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा और चैनपुर से खान एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद हैं।

किस दल को मिली कितनी सीटें

राजद -75, भाजपा 74, जदयू 43, कांग्रेस 19, वामदल 16, एआइएमईएम पांच, वीआइपी चार,  हम चार, लोजपा एक, बसपा एक व निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.