Move to Jagran APP

बिहार चुनाव में होने लगा खूनी खेल: शिवहर में प्रत्याशी समेत डबल मर्डर के बाद गया में भी उम्‍मीवार पर फायरिंग

Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में हत्‍याओं व हत्‍या की कोशिश शुरू हो गई है। शिवहर में प्रत्याशी समेत दो की हत्‍या के बाद गया में भी एक उम्‍मीवार पर फायरिंग की गई। हालांकि वे बाल-बाल बच गए।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 11:47 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 06:30 PM (IST)
बिहार चुनाव में होने लगा खूनी खेल: शिवहर में प्रत्याशी समेत डबल मर्डर के बाद गया में भी उम्‍मीवार पर फायरिंग
बिहार में एक प्रत्‍याशी सहित दो की हत्‍या तथा एक अन्‍य प्रत्‍याशी पर फायरिंग। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहला चरण का मतदान (First Phase Voting) 28 अक्‍टूबर को है। इसके पहले चुनाव में खूनी खेल शुरू हो गया है। शनिवार की शाम जहां शिवहर (Sheohar) जिले में एक प्रत्याशी (Candidate) समेत दो लोगों की हत्‍या (Murder) कर दी गई, वहीं इसके बाद गया में भी एक एक प्रत्‍याशी पर अंधाधुंध गाेलीबारी (Indiscriminate Firing) की गई। हालांकि, इस घटना में प्रत्याशी जन बचाकर भागने में सफल (Escaped Unhurt) रहा। 

loksabha election banner

गया में प्रत्‍याशी की हत्‍या की कोशिश

बिहार के गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र (Tikari Assembly Seat) से जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रत्याशी अजय यादव (Ajay yadav) पर चुनाव प्रचार के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की। कोंच के अंसारा और सिन्दुआरी गांवों के बीच हुई इस घटना के दौरान अजय यादव बाल-बाल बच गए। उन्‍हों भागकर जान बनाई। अजय पर उस समय हमला किया गया, जब शनिवार देर शाम वे चुनाव प्रचार कर रहे थे।

अभी तक पुलिस के हाथ खाली

घटना के बाद पुलिस ने चार खोखा बरामद किए हैं। टिकारी के एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह Nagendra Singh) के अनुसार पुलिस घटना की जांच में जुटी है। हालांकि, घटना के अगले दिन तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

शिवहर में प्रत्‍याशी समेत दो की हत्‍या

उधर, बिहार के शिवहर जिले के थसार गांव में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी (Janata dal Rashtravadi) के प्रत्‍याशी नारायण सिंह (Narayan Singh) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी। उनके साथ रहे दो समर्थकों को भी गोली लगी (Shot At) । घटना में प्रत्‍याशी नारायण सिंह सहित दो लोगों की मौत हो गई। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नारायण सिंह के काफिले पर अचानक करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.