Move to Jagran APP

Bihar Diwas पर तीन दिवसीय रंगारंग समारोह, गांधी मैदान में कई बड़ी हस्तियां बांधेंगे समां; देखें पूरा शेड्यूल

बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार से अगले तीन दिनों तक पटना सहित पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पटना के गांधी मैदान श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल और रविन्द्र भवन में कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

By Dina Nath SahaniEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Wed, 22 Mar 2023 11:56 AM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 11:56 AM (IST)
Bihar Diwas पर तीन दिवसीय रंगारंग समारोह, गांधी मैदान में कई बड़ी हस्तियां बांधेंगे समां; देखें पूरा शेड्यूल
बिहार दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग समारोह का उद्घाटन आज

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार अपने स्थापना का 111वां वर्षगांठ बना रहा है। प्रदेशवासियों और प्रवासी बिहारियों के लिए यह खास दिन बिहार दिवस के रूप में स्मरणीय भी है। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से बुधवार से अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में गीत-संगीत, नृत्य और प्रदर्शनी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी। 'युवा शक्ति, बिहार की प्रगति' थीम पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगायी जा रही है।

loksabha election banner

बुधवार को सुबह में सभी 38 जिलों में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और प्रत्येक विद्यालय मेंअसेंबली और बिहार गीत करायी गई। बिहार दिवस समारोह को खास बनाने की राज्य, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सारी तैयारियां की गयी हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, कई दिनों से विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया गया है। यहां तक कि बिहार विधान मंडल का बजट सत्र को भी एक दिन के लिए स्थगित रखा गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे गांधी मैदान में बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिहार गीत और बिहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी।इस दौरान समारोह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर, सूचना एवं जन संपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, कला, संस्कृति व युवा मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सिंगर सहित सिने जगत की कई बड़ी हस्तियों का कार्यक्रम होगा। गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह के पहले दिन 22 मार्च को प्लैबेक सिंगर जावेद अली का मुख्य मंच पर परफॉर्मेंस होगा। लोक गायिका मैथिली ठाकुर 23 मार्च को अपनी प्रस्तुति देंगी। 

कब, कौन करेगा परफॉर्मेंस, देखें शेड्यूल

इसके अलावा गजल गायक तलत अजीज, नृत्यांगना प्राची पल्लवी साहू, सिंगर दिपाली सहाय, एश्वर्य निगम, सलमान अली समेत कई प्रसिद्ध कलाकर भी बिहार दिवस पर अपनी प्रस्तुती देंगे। कव्वाली और सूफी गीतों से नियाजी ब्रदर्स भी समां बाधेंगे।

गांधी मैदान में मुख्य समारोह के अतिरिक्त श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल और रविन्द्र भवन में सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम होंगे। जहां-जहां पर कार्यक्रम होंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से गांधी मैदान और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लोगों को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री

इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छह व्यक्तियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार दिवस समारोह में सम्मानित करेंगे। पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुभद्रा देवी (मधुबनी), कपिलदेव प्रसाद (नालंदा) और आनंद कुमार (पटना) को पुरस्कार स्वरूप दो-दो लाख रुपये की सम्मान राशि और सिल्वर प्लेट दिया जाएगा। इसी तरह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले धीरज कुमार (पश्चिम चंपारण), पल साक्षी (छपरा) और ज्योति कुमारी (दरभंगा) को एक-एक लैपटाप भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.