Move to Jagran APP

बिहार में जल्‍द शुरू होंगे चार सिवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट, उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिया निर्देश

Namami Gange Yojana in Bihar पटना में पहाड़ी सहित गोपालगंज छपरा व सोनपुर एसटीपी जल्द होंगे शुरू नमामि गंगे परियोजना के तैयार प्रोजेक्ट की मांगी गई रिपोर्ट पीएम से लोकार्पण के लिए किया जाएगा संपर्क उप मुख्‍यमंत्री ने की समीक्षा

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 30 Apr 2021 08:01 AM (IST)Updated: Fri, 30 Apr 2021 08:01 AM (IST)
बिहार में जल्‍द शुरू होंगे चार सिवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट, उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिया निर्देश
पटना में बनकर तैयार एक सिवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पहाड़ी एसटीपी समेत गोपालगंज, छपरा और सोनपुर में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewage treatment plant) का काम जल्द पूरा होगा। पहाड़ी एसटीपी का काम 90 फीसद जबकि 29 करोड़ की लागत से बन रहे सोनपुर एसटीपी का काम 80 फीसद पूरा हो गया है। लगभग 244 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन छपरा एसटीपी का काम दिसंबर, 2021 तक पूरा हो जाएगा। गोपालगंज एसटीपी का काम 20 मई तक पूरा करने का लक्ष्य है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रीम प्रोजेक्‍ट है नमामि गंगे योजना

गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। इस दौरान यह बातें निकलकर सामने आई। उन्होंने सभी अफसरों और कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि नमामि गंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए समय-सीमा में पूरा करना है। बुडको के प्रबंध निदेशक ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई योजनाएं पूर्णता की स्थिति में हैं। संबंधित कार्यपालक अभियंताओं से इसकी सूची तैयार कर मांगी गई है, ताकि प्रधानमंत्री से लोकार्पण के लिए अनुरोध किया जा सके।

फतुहा, करमलीचक और मोकामा एसटीपी की बाधा होगी दूर

उप मुख्यमंत्री ने फतुहा एसटीपी परियोजना के क्रियान्वयन में बियाडा के कारण आ रही कुछ तकनीकी बाधाओं को अविलंब दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा करमलीचक एसटीपी, मोकामा एसटीपी एवं कुछ अन्य परियोजनाओं के निर्माण में रेलवे संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए प्रधान सचिव को बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया। अफसरों ने बताया कि लगभग 236 करोड़ की लागत से बेगूसराय में 90 किलोमीटर की प्रस्तावित सीवरेज लाइन में से 50 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है।

काम पूरा होते ही मोटरेबल बनाई जाए सड़क

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवरेज लाइन बिछाने के क्रम में संबंधित एजेंसी को पूरे प्रोफेशनल तरीके से काम करना चाहिए। काम के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग और साइनेज की व्यवस्था होनी चाहिए। काम पूर्ण होते ही सड़कों को मोटरेबल कर आवागमन बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि अधिकारी सिर्फ पत्र लिखकर ही नहीं बैठे, बल्कि पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ फॉलो-अप भी करें।

सुल्तानगंज व सिमरिया घाट में मोक्षधाम

उप मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज और सिमरिया घाट के गंगा किनारे की महत्ता को देखते हुए मोक्षधाम की बेहतर व्यवस्था करने का प्रस्ताव अफसरों से मांगा। मनिहारी गंगा घाट के पक्कीकरण, संपर्क पथ, सामुदायिक शौचालय, चेंजिंग रूम, पार्क इत्यादि अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित करने को लेकर भी निर्देश दिए गए। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि सिमरिया घाट में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.