Bihar Crime : अरवल में स्वर्ण व्यवसायी से 10 लाख की लूट, दहशत फैलाने के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग
Bihar Crime बिहार के अरवल में अपराधियों ने इस बार स्वर्ण कारोबारी को निशाने पर लिया है। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यवासायी से 10 लाख की लूट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अरवल । बिहार के अरवल में अपराधियों ने पुलिस के सारे दावे को ताक पर रखते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। खबर के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र में प्रसादी इंग्लिश बाजार के स्वर्ण व्यवसायी से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने घर जाते वक्त 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसके साथ ही दहशत फैलान के लिए बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग भी की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी दीपक कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार की रात्रि दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। दुकान से आधे किमी पर ही उनका घर है। व्यवसायी का कहना है कि जैसे ही वे घर के लिए निकल रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर चार लुटेरे वहां पहुंच गए। व्यावसायी ने बताया कि मेरी पीठ पर टंगे बैग को वो छीनने लगा। मेरे विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। इस बीच एक और बाइक पर सवार दो लुटेरे पहुंचे और बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में आभूषण बिक्री और आर्डर के दो लाख नकद और आठ लाख के सोने के आभूषण थे।
इस लूट की सूचना व्यवसायी ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्वर्ण कारोबारी ने वारदात की पूरी जानकारी दी और बताया जिस दिशा में अपराधी भागे थे उस की जानकारी दी। पीड़ित के बताए दिशा में पुलिस ने तलाश की लेकि तब तक अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे।
इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला मगर अधिकांश कैमरे खराब मिले। व्यवसायी के आवेदन पर छह अज्ञात लुटेरे के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना से व्यवसायियों में दहशत कायम है। नगर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि लुटेरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लुटेरों को दबोच लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।