Move to Jagran APP

घर में 41 साल बाद बिहार ने बनाया जीत का रिकार्ड, अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराया

इंद्रजीत के दोहरे शतक और आशुतोष के सात विकेट की मदद से रणजी ट्रॉफी में बिहार ने अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। साथ ही बोनस समेत बिहार ने सात अंक अर्जित कर लिए हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 12:47 PM (IST)Updated: Sun, 09 Dec 2018 06:29 AM (IST)
घर में 41 साल बाद बिहार ने बनाया जीत का रिकार्ड, अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराया
घर में 41 साल बाद बिहार ने बनाया जीत का रिकार्ड, अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराया
अरुण सिंह, पटना। रणजी के रण में लगातार दूसरी बार कामयाबी का परचम लहराते हुए बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 317 रनों से हराया और अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने 41 साल पूर्व पटना में मिली पारी की जीत को भी पीछे छोड़ दिया। मोइनुल हक स्‍टेडियम में शनिवार को मैच के तीसरे दिन अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार टालने के लिए 452 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी दूसरी पारी आशुतोष अमन (13.4-7-14-7) की कहर बरपाती गेंदों के सामने लंच से पहले ही 135 रनों पर सिमट गई। कुछ दिन पूर्व यहीं पर बिहार ने सिक्किम को भी तीसरे दिन ही हराया था। इस सत्र में उसने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 14 अंक लेकर वह तीसरे स्‍थान पर है। अब उसका अगला मुकाबला शिलांग में मेघालय के खिलाफ 22 दिसंबर से होगा।
आशुतोष अमन ने बरपाया कहर
सिक्किम के खिलाफ दस विकेट लेने वाले आशुतोष अमन ने अरुणाचल प्रदेश पर भी कहर बरपाया और गेंदबाजी में बिहार की ओर से अब तक का पांचवां सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए मेहमानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आशुतोष ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, जिससे अरुणाचल प्रदेश 84 रनों पर सिमट गया था। इसके बाद इंद्रजीत ने 222 रनों की लाजवाब पारी खेली और बिहार ने पहली पारी 5 विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित कर दी। शुक्रवार को पहली पारी में 452 रनों से पिछडऩे के बाद अरुणाचल ने जब एक विकेट पर 98 रन बनाए तो ऐसा लगा कि मेहमान खिलाड़ी शनिवार को संघर्ष करने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगले 37 रनों में अरुणाचल प्रदेश ने अपने नौ विकेट गंवा दिए और इसके साथ ही उसे करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। पांच मेहमान बल्‍लेबाज ही दोहरे अंक में प्रवेश कर सके।

बिहार के पांच सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों में शामिल हुए अमन
गया के आशुतोष अमन ने दूसरी पारी में 14 रन देकर सात और पूरे मैच में 11 विकेट लिए और रणजी में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले बिहार के पांच सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों में शामिल हो गए। आशुतोष ने पिछले दो मैचों में कुल 21 विकेट लिए हैं। बिहार की ओर से इसके पूर्व एक पारी में 8 विकेट बेंकट राम और विमल बोस ने लिए हैं। तीसरे स्‍थान पर अजय भट्टाचार्य (7/10) और चौथे पर एमआर भल्‍ला (7/13) हैं।
संक्षिप्‍त स्‍कोर : अरुणाचल प्रदेश पहली पारी : 84 रन ऑल आउट, 39.5 ओवर, बिहार पहली पारी : 5 विकेट पर 536 रन पारी घोषित, 112 ओवर, अरुणाचल प्रदेश दूसरी पारी : 135 रन ऑलआउट, 47.5 ओवर, समर्थ 58, डोरिया 13, अखिलेश 25, क्षितिज 10, कटारिया 11, आशुतोष अमन 7/14, समर कादरी 2/31, रेहान 1/27।    
रणजी में‍ पारी से बिहार की पांच बड़ी जीत
2018-19 : पटना में अरुणाचल को पारी व 317 रन से हराया
1991-92 : अगरतला में त्रिपुरा को पारी व 234 रन से हराया
1990-91 : जमशेदपुर में त्रिपुरा को पारी व 231 रन से हराया
1976-77 : पटना में त्रिपुरा को पारी और 226 रन से हराया
1950-51 : कटक में ओडिशा को पारी और 194 रन से हराया

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.