Move to Jagran APP

Bihar CoronaVirus Update: नियंत्रण में आ रहा कोरोना पर अभी भी जरूरी है सावधानी, अब तक 1201 की मौत

Bihar CoronaVirus Update बिहार में कारोना संक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रण में आता दिख रहा है लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। कोरोना संक्रमण के कारण राज्‍य में 1201 मौतें हो चुकी हैं। यह सिलसिला जारी है। ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 19 Nov 2020 07:56 AM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: नियंत्रण में आ रहा कोरोना पर अभी भी जरूरी है सावधानी, अब तक 1201 की मौत
बिहार में कारोना संक्रमण व जांच की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Updates बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा हो, लेकिन एक हकीकत यह भी है कि राज्य में इससे अब तक 1201 जानें (Corona Deaths) जा चुकी हैं। खतरा टला नहीं है, इसलिए सावधानी बेदह जरूरी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही सात लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) द्वारा दी गई अंतिम जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 734 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (CoronaVirus Positive patients) मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 228680 हो गई है। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 97 फीसद की बेहतर रिकवरी दर (Recovery Rate) की वजह से अब तक 221811 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं।

loksabha election banner

अब तक मिले 2.28 लाख मरीज, 1201 की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अभी तक कोरोना के कुल 228680 मामले मिले हैं, जिनमें से केवल 5667 ही सक्रिय मरीज बचे हैं। शेष 221811 स्‍वस्‍थ हो चके हैं। जबकि 1201 की मौत भी हुई है।

5541 सक्रिय मामले, 97 फीसद हुई रिकवरी दर

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में स्वस्थ होने की दर 97 फीसद तक पहुंच गई है। हालांकि, मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को 126 सक्रिय मामले (Active Cases) बढ़े हैं। मंगलवार को राज्‍य में 5541 सक्रिय मामले थे, जो अब 5667 हो गए हैं।

राज्‍य में अब रोजाना हाेने लगे सवा लाचा टेस्‍ट

राज्‍य में कोरोना के टेस्‍ट (CoronaVirus Tests) बढ़े हैं। अब रोजाना सवा लाख से अधिक टेस्‍ट होने लगे हैं। ऐसे में संक्रमण के मामले अधिक मिलना स्‍वभावित है। हालांकि, संक्रमण की दर में कमी आई है। बीते 24 घंटे की ही बात करें तो करीब 1.29 लाख टेस्ट में 734 नए मामले मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.