Move to Jagran APP

Bihar Corona Updates: कोरोना से पटना के पांच समेत छह की मौत, 194 नए संक्रमित, रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पहुंची

Bihar Corona Updates बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पर पहुंचा। एक्टिव केस भी कम हुए हैं। मगर पटना में अब भी 1796 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण के एम्स पटना में 14 लोग भर्ती हुए हैं। इनमें से दस संक्रमित पटना के निवासी हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 07:56 AM (IST)
Bihar Corona Updates: कोरोना से पटना के पांच समेत छह की मौत, 194 नए संक्रमित, रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पहुंची
बिहार में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति, सांकेति‍क तस्‍वीर ।

पटना, जेएनएन। Bihar Corona Updates: प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 96.46 फीसद पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी निरंतर कमी आ रही है। मगर पटना में अब भी 1796 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पटना में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या भी बढ़ी है। बुधवार को 821 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 6392 है।

loksabha election banner

आठ महीने में 2.17 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दी

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपने अपडेट में बताया कि पिछले 24 घंटे में विभाग ने 1.30 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जिसमें 702 नए कोरोना मरीज मिले हैं। परन्तु राहत यह है कि स्वस्थ होने की बेहतर दर की वजह से एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं।  पिछले साढ़े आठ महीने की अवधि में 1.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें अब तक 2.24 लाख संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 2.17 लाख मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता भी प्राप्त की है। अकेले पिछले 24 घंटे में 821 लोग स्वस्थ हुए हैं।

विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमित रहे 11 लोगों की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में इस संक्रमण से 1162 लोगों की जान जा चुकी है।

राजधानी में मरनेवालों की संख्‍या बढ़ी

राजधानी में बुधवार को संक्रमितों की संख्या भले ही कई दिन दो सौ के नीचे आ गई है लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। एम्स में जिन पांच संक्रमितों की इलाज के क्रम में मौत हुई उनमें से चार पटना के निवासी हैं। वहीं पीएमसीएच में भी पटना के एक संक्रमित ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं, बुधवार को 198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में 38 हजार 612 संक्रमितों में से 36 हजार 528 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1796 उपचाराधीन हैं। अब तक 288 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

एम्स में संख्या घटी :

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि भर्ती संक्रमितों की संख्या कम हुई है। देरशाम तक 144 संक्रमित भर्ती थे। इनमें से 64 आइसीयू, 25 वेंटिलेटर और 18 हाई फ्लो नेजल कैनुला ऑक्सीजन पर हैं। वहीं जिन पांच संक्रमितों की मौत हुई है उनमें चार पटना के हैं। इनमें पटना के आशियाना के 76 व मालसलामी के 68 वर्षीय वृद्ध और रूपसपुर की 84 और राजाबाजार की 60 वर्षीय वृद्धा हैं। वहीं पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि पटना के जक्कनपुर निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के क्रम में मौत हो गई। 

 ----------

कोरोना मीटर, 11 नवंबर

--

कुल केस / 24 घंटे में 224977/702

कुल सक्रिय / 24 घंटे में - 6392/-341

कुल स्वस्थ /24 घंटे में -217422/821

कुल मृत्यु /24 घंटे में - 1162/11

कुल टेस्ट /24 घंटे में -12374768/130687


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.