Move to Jagran APP

Bihar Assistant Professor Recruitment: सहायक प्राध्यापकों की बंपर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी, 2 नवंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

Bihar Assistant Professor Recruitment 23 सितंबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 52 विषयों में 4638 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होनी है। सबसे अधिक मनोविज्ञान में 424 पदों पर रिक्तियां हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 05:53 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 10:33 PM (IST)
Bihar Assistant Professor Recruitment: सहायक प्राध्यापकों की बंपर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी, 2 नवंबर तक लिए जाएंगे आवेदन
बिहार में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्तियों की सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जेएनएन। Bihar Assistant Professor Recruitment: राज्य के विश्वविद्यालयों (Universities of Bihar) में सहायक प्राध्यापकों  (Assistant Professor) की नियुक्ति (appointment) के लिए विज्ञापन (advertisement)  जारी कर दिया गया है। मंगलवार को बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन (Bihar State University Service Commission) के सभागार में आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राजवर्धन आजाद एवं शिक्षा विभाग (Education Department)  के प्रधान सचिव (Principal Secretary)  संजय कुमार ने इसे वेबसाइट (Website) पर जारी किया। आयोग के अध्यक्ष श्री आजाद ने बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (online) अपनाई जाएगी। आवेदन (application)  के लिए 23 सितंबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जबकि आवेदन की डाउनलोड हार्ड कॉपी (downloaded hard copy)  24 नवंबर तक आयोग के कार्यालय में भेजना होगा।

loksabha election banner

52 विषयों में 4638 पदों पर नियुक्तियां

बता दें कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 52 विषयों में 4638 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होनी है। इसमें सबसे अधिक मनोविज्ञान में 424, वनस्पति विज्ञान में 333,  रसायन शास्त्र में 332, अर्थशास्त्र में 368, भौतिकी में 300, हिंदी में 292, इतिहास में 316,   राजनीति विज्ञान में 280, इंग्लिश में 253 तथा भूगोल में 142 पदों पर नियुक्ति होनी है।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह से होगा साक्षात्कार

सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग दिसंबर के अंतिम सप्ताह से साक्षात्कार लेगी। इसके लिए 6 बोर्ड बनाए जाएंगे। 1 दिन में दो पाली में साक्षात्कार होंगे। पहली पाली में 15 तथा दूसरी पाली में 15 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।

कहां-कहां कितनी है वैकेंसी, जानिए

अन्य 45 विषयों में रिक्तियां सौ से कम हैं। विश्‍वविद्यालयों की बात करें तो सर्वाधिक 856 रिक्तियां ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में हैं। बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में 603, पाटलिपुत्र विवि पटना में 462, वीकेएसयू आरा में 428, मगध विवि बोधगया में 381, बीएनमंडल विवि मधेपुरा में 377,  जयप्रकाश विवि छपरा में 319 तिलकामांझी विवि भागलपुर में 276, पटना विवि पटना  में 273, मुंगेर विवि मुंगेर में 245, पूर्णिया विवि पूर्णिया में 213, केएसडीएसयू दरभंगा में 192, नियुक्तियां होनी हैं। मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि में दो पद रिक्‍त हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.