Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का विवाद, सदानंद सिंह बोले- कांग्रेस का चाहिए 80 सीटें

Bihar Assembly Election बिहार के विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग काे लेकर कांग्रेस का दावा सामने आयर है। सदानंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को न्‍यूनतम 80 सीटें चाहिए।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 11:58 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 10:18 PM (IST)
Bihar Assembly Election: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का विवाद, सदानंद सिंह बोले- कांग्रेस का चाहिए 80 सीटें
Bihar Assembly Election: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का विवाद, सदानंद सिंह बोले- कांग्रेस का चाहिए 80 सीटें

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election: बिहार के विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) में भले ही सीटों के विभाजन का फॉर्मूला (Seat Sharing Formula) अब तक तय नहीं हुआ है, लेकिन घटक दल (Alliance Parties) लगातार दबाव बना रहे हैं। महागठबंधन (Grand Alliance) में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की बड़ी सहयोगी कांग्रेस (Congress) ने अब 80 सीटों पद दावा ठोका है। हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)  के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी अधिक सीटों के लिए आरजेडी पर दबाव बनाए हुए हैं।

loksabha election banner

सदानंद सिंह बोले- कांग्रेस को चाहिए कम-से-कम 80 सीटें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह (Sadanand Singh) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे कम सीटों पर पार्टी चुनाव मैदान में नहीं जाएगी। उन्होंने अपनी मांग से पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया है। सदानंद सिंह का यह बयान उस वक्त आया है जब चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में चुनाव समय पर ही कराए जाएंगे।

जेडीयू की हिस्‍सेदारी वाली सीटों पर दावेदारी

उन्‍होंने कहा कि उनकी 80 सीटों की मांग कोई नई नहीं है। हाल में पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था। अपनी मांग को जायज बताते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है। पिछले चुनाव महागठबंधन में जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी सहयोगी था, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उसकी हिस्सेदारी वाली सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी बनती है।

सम्मानजनक सीटों की मांग करेगी कांग्रेस

पिछले महीने बिहार दौरे के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने भी कहा कि था कि कांग्रेस सम्मानजनक सीटों की मांग करेगी।  उम्मीद भी है कि आरजेडी या दूसरे सहयोगियों को इससे कोई ऐतराज नहीं होगा।

आलाकमान को करना है अंतिम फैसला

इस मसले पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि सदानंद सिंह ने क्या कहा है। हो सकता है यह उनकी सोच हो कि पार्टी को कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लडऩा चाहिए। हालांकि, अंतिम फैसला आलाकमान को ही करना है। इसके पहले महागठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक होगी और बैठक में ही तय होगा कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.