Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: चिराग पर हमलावर हुए मांझी, अब RJD व कांग्रेस को भी LJP के अगले पैंतरे का इंतजार

Bihar Assembly Election जीतनराम मांझी के चिराग पासवान पर हमले के बाद अब नजरें चिराग के अगले कदम पर टिकी हैं। इससे पर्दा एलजेपी के सात सितंबर को होने वाली बैठक के बाद उठेगा।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 04:53 PM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2020 06:28 PM (IST)
Bihar Assembly Election: चिराग पर हमलावर हुए मांझी, अब RJD व कांग्रेस को भी LJP के अगले पैंतरे का इंतजार
Bihar Assembly Election: चिराग पर हमलावर हुए मांझी, अब RJD व कांग्रेस को भी LJP के अगले पैंतरे का इंतजार

पटना, अरविंद शर्मा। Bihar Assembly Election 2020: हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बिना शर्त जनता दल यूनाइटेड (JDU) के साथ खड़े होते हुए बेबाकी से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का पक्ष लिया है। इस क्रम में उन्‍होंने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को चेतावनी दी है कि वे नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं जाएं। अब इसपर एलजेपी की प्रतिक्रिया का सबको इंतजार है। चिराग पासवान अभी चुप हैं। वे संकेतों में नए संकल्प का अहसास करा रहे हैं। इससे राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) व कांग्रेस (Congress) की आस थोड़ी मजबूत हुई है। चिराग और मांझी के सियासी पैतरे से महागठबंधन (Grand Alliance) के प्रमुख नेताओं को लग रहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में कुछ विशेष हलचल होने वाली है। इसलिए घटक दलों के साथ सीट बंटवारे पर संभावित विमर्श को अंजाम तक पहुंचाने से पहले वेटिंग मोड में छोड़ दिया गया है।

loksabha election banner

माना जा रहा है कि महागठबंधन में घटक दलों के साथ बात तभी आगे बढ़ेगी, जब एलजेपी अपनी मंशा को पूरी तरह साफ कर देगी। ऐसे में सात सितंबर की तिथि का सबको इंतजार है, जब चिराग ने दिल्‍ली में एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक बुला रखी है। उसके बाद उनके राजनीतिक व्यवहार का भावार्थ सबके सामने आना है।

संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद स्थिति स्‍पष्‍ट करेगी एलजेपी

चुनाव की तैयारियों के लिए वक्त बहुत कम है। इसलिए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि एलजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग अपनी पार्टी का रुख पूरी तरह साफ कर देंगे। साथ ही 'हम' के जेडीयू के साथ एकतरफा खड़े हो जाने और एलजेपी पर तल्ख हमले का जवाब भी दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो एलजेपी की स्थिति, राजनीतिक प्रतिबद्धता और एनडीए के साथ दोस्ती-दुश्मनी के भाव पर पड़ी धुंध भी सात सितंबर को ही साफ हो जाएगी।

बिहार में सात सितंबर के बाद बढ़ेगी चुनावी सरगर्मी

अभी तक यह महज संयोग था कि बिहार में सात सितंबर के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ने वाली है। अब सबकी रणनीतिक जरूरत भी है। जेडीयू और कांग्रेस की अलग-अलग वर्चुअल रैलियां शुरू होने वाली हैं। बीजेपी में भी बड़े नेताओं के दौरे शुरू होने वाले हैं। सात सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष को आना है और अगले ही दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) एवं बिहार के चुनाव प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फड़वीस (Devendra Fadnavis) को भी आना है। हालांकि, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) शुक्रवार को पटना पहुंच चुके हैं। उन्हें दो दिन रहना है। इस दौरान उनकी मित्र दलों से बात भी होगी, लेकिन सीट बंटवारे (Seat Sharing) पर महागठबंधन में फाइनल बैठक तभी होगी, जब एलजेपी के रहस्य से पर्दा हटेगा।

चिराग कांग्रेस की पसंद, पर लालू भी टटोल रहे मन

चिराग पासवान वैसे तो पहली पसंद कांग्रेस के हैं। महागठबंधन के अन्य घटक दलों की तुलना में कांग्रेस को एलजेपी से ज्यादा फायदा दिख रहा है। शुरू में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के स्टैंड से सहमत नहीं थे। इसकी एक वजह यह भी थी कि लालू को भरोसा नहीं हो रहा था कि एनडीए में चिराग इतना आगे बढ़ पाएंगे, लेकिन हाल के दिनों में चिराग ने जो तेवर दिखाए हैं, उससे लालू को भी इस खेल में आनंद आने लगा है। वह भी चिराग को टटोलने में जुटे हैं। मानकर चल रहे हैं कि चिराग ने गठबंधन बदला तो ठीक, नहीं तो एनडीए में आखिरी वक्त तक उठापटक का असर तो तैयारियों पर पड़ना ही है। सीट बंटवारे पर राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) से बातचीत को भी इसी वजह से टरकाया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.