Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: 60 पार के दिग्‍गजों को चुनावी जंग की कमान, 15 साल बनाम 15 साल पर संग्राम

Bihar Assembly Election विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपने वर्चुअल संवाद की कमान जिन दिग्‍गजों को सौंप रही है वे 60 की उम्र पार कर चुके हैं। उन्‍हें चुनाव व संगठन का लंबा अनुभव है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 07:55 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 10:33 PM (IST)
Bihar Assembly Election: 60 पार के दिग्‍गजों को चुनावी जंग की कमान, 15 साल बनाम 15 साल पर संग्राम
Bihar Assembly Election: 60 पार के दिग्‍गजों को चुनावी जंग की कमान, 15 साल बनाम 15 साल पर संग्राम

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election: कोरोना (CoronaVirus) काल में चल रही विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारी इस बार सौ फीसद वर्चुअल मोड (Virtual Mode) में है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने वर्चुअल मोड को केंद्र में रख माह भर की योजना भी तैयार कर ली है। दिलचस्प यह है कि जिन चार लोगों की टीम को पार्टी ने वर्चुअल रैली की कमान सौंपी है, उनमें दो 70 के पार हैैं और दो ने 60 की उम्र को पार कर लिया है। जहां तक चुनावी जंग की बात है, यह लालू-राबड़ी (Lalu-Rabri Regime) के 15 साल बनाम राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)  के 15 साल के शासनकाल की तुलना पर केंद्रित रहेगा।

loksabha election banner

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भले नहीं आए पर वर्चुअल का पता है

70 साल की उम्र पार कर चुके दो दिग्गज क्रमश: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Vijendra Prasad Yadav) की सक्रियता सोशल मीडिया (Social Media) पर नहीं के बराबर है। पर उनकी वर्चुअल संवाद की पूरी तैयारी है। दोनों नेताओं को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक विधानसभावार होने वाली वर्चुअल रैली में सक्रिय रहना है।

वर्चुअल संवाद में सक्रिय रहे बिजेंद्र यादव, वशिष्ठ नारायण सिंह

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद में पूरी तरह सक्रिय रहे। राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके राज को लेकर बिजेंद्र यादव की तल्ख टिप्पणी खूब चर्चा में रही। वर्चुअल संवाद की विद्या से वह अपडेट हैैं। वहीं वशिष्ठ नारायण सिंह के लिए भी उम्र का कोई मतलब नहीं। वे कई आयोजनों में खड़े होकर काफी देर तक बोलते रहे हैैं। वैसे यह तकनीक उनके लिए नई जरूर है।

वर्चुअल संवाद से पहले भी जुड़े ललन सिंह और आरसीपी सिंह

जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) भी 60 पार कर चुके हैैं। ललन सिंह 65 वर्ष के हैैं तो आरसीपी सिंह 62 के। ललन सिंह और आरसीपी सिंह वर्चुअल संवाद से अपरिचित नहीं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जब पार्टी के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया था, तब इन दोनों नेताओं का भी संबोधन होता था। आरसीपी सिंह तो ट्वीटर पर भी सक्रिय हैैं।

संवाद का सिलेबस तय, होगी 15 साल बनाम 15 साल पर बात

विधानसभावार होने वाले जेडीयू दिग्गजों के वर्चुअल संवाद का सिलेबस भी लगभग तय है। काफी पहले जेडीयू ने यह घोषणा की थी कि इस बार का विधानसभा चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के सूत्र वाक्य पर होगा। इस क्रम में लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले 15 साल के शासनकाल पर खास तौर पर चर्चा होगी। क्या स्थिति थी और क्या हो गयी, यह बताया जाना है।

तीन दिग्‍गजों को पार्टी की प्रदेश इकाई के संचालन का अनुभव

विधानसभावार वर्चुअल संवाद के लिए जेडीयू ने जिन चार लोगों की टीम बनायी है, उनमें तीन दिग्गज इस श्रेणी के हैैं जिन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई के संचालन का लंबा अनुभव रहा है। वशिष्ठ नारायण सिंह तो अभी प्रदेश अध्यक्ष हैैं ही। इसके अतिरिक्त बिजेंद्र प्रसाद यादव और ललन सिंह भी काफी दिनों तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैैं। आरसीपी सिंह तो पार्टी के संगठन का काम संभाल ही रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.