Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: कोरोना को ले कांग्रेस का बड़ा आरोप- नीतीश सरकार चुनाव के लिए दबा रही आंकड़े

Bihar Assembly Election कांग्रेस ने बिहार सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र कहते हैं कि सरकार ऐसा चुनाव के लिए कर रही है।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 07:56 AM (IST)Updated: Mon, 17 Aug 2020 04:14 PM (IST)
Bihar Assembly Election: कोरोना को ले कांग्रेस का बड़ा आरोप- नीतीश सरकार चुनाव के लिए दबा रही आंकड़े
Bihar Assembly Election: कोरोना को ले कांग्रेस का बड़ा आरोप- नीतीश सरकार चुनाव के लिए दबा रही आंकड़े

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election: कोरोना की जांच और संक्रमण (CoronaVirus Infection and Test) की दर को लेकर कांग्रेस (Congress) ने राज्य की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा (Congress MLC Prem Candra Mishra) ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं कि चुनाव (Election) के चक्कर में सरकार 12 करोड़ जनता की जान के साथ खेल रही है। पहले 10 हजार जांच में ढाई से तीन हजार संक्रमित मिल रहे थे। अब एक लाख से ज्यादा जांच के बाद भी संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन से चार हजार ही बताई जा रही है। यह आंकड़ों की बाजीगरी है।

loksabha election banner

कोरोना के आंकड़ों में गड़बड़ी की असल वजह चुनाव

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में गड़बड़ी करने की असल वजह से विधानसभा चुनाव है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव चाहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मान रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बावजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आंकड़ों में गड़बड़ कर रहे है।

बीजेपी के इशारे पर प्रधान सचिव कर रहे गड़बड़ी

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोगों का स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) पर कब्जा हो गया है। प्रत्यय अमृत उनके इशारे पर काम कर रहे हैं। जिस प्रकार वे बिजली को लेकर कहते थे कि गांव-गांव में बिजली पहुंचा दी गई उसी प्रकार कोरोना के साथ हो रहा है।

संक्रमण के आंकड़ों की समीक्षा करे चुनाव आयोग

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा संक्रमण के कम आंकड़ों की समीक्षा चुनाव आयोग (Election Commission) करे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि राज्य के ऐसे हालात में विधानसभा चुनाव संभव नहीं हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिखराव की ओर है। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) कभी भी एनडीए से अलग हो सकती है, जिसका फायदा महागठबंधन (Grand Alliance) को ही मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.