टॉपर रुमान अशरफ सेल्फ स्टडी को मानते हैं अहम, सेना में अफसर बनना चाहता है शिक्षक पिता का बेटा

दैनिक जागरण से बातचीत में रुमान बताते हैं कि पढ़ाई में सेल्फ स्टडी बहुत बड़ा हथियार है और हमने यही हथियार अपनाकर यह सफलता पाई। परीक्षा की तैयारी में कुछ विषयों की ट्यूशन भी ली लेकिन अधिक समय घर पर रहकर सेल्फ स्टडी में दिया।