Move to Jagran APP

Bihar Road Accidents: बिहार के गया व लखीसराय में बड़े सड़क हादसे; 11 की मौत, 13 घायल

Big Road Accidents in Bihar बिहार में सोमवार की सुबह दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 09:55 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 11:32 PM (IST)
Bihar Road Accidents: बिहार के गया व लखीसराय में बड़े सड़क हादसे;  11 की मौत, 13 घायल
Bihar Road Accidents: बिहार के गया व लखीसराय में बड़े सड़क हादसे; 11 की मौत, 13 घायल

पटना, जेएनएन। Big Road Accident in Bihar: बिहार में सोमवार की सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है। पहली दुर्घटना गया में हुई। वहां ट्रक व टेंपों की टक्‍कर में नौ लोगों की मौत हो गई। उधर, लखीसराय में भी कार व बाइक की टक्‍कर में दो की मौत हो गई।

loksabha election banner

गया में ट्रक-टेंपो में सीधी टक्कर, नौ की मौत, 12 घायल

गया  के आमस थाना क्षेत्र के विशनपुर के पास ग्रैंड ट्रंक रोड पर सोमवार की सुबह ट्रक व दो टेंपो की सीधी भिड़ंत में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक दर्जन लोग घायल हो गए। टेंपो में 26 लोग सवार थे जो तिलक समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का इलाज आमस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

घटना के बाद मृतकों के गांव रेगनियां में मातम पसरा है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने घटनास्थल पर सात लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

तिलक समारोह से लौटते वक्‍त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब सात बजे औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के बालूगंज व ढीबरा गांव से तिलक चढ़ाकर दो टेंपो से 26 लोग गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव लौट रहे थे। सभी रेगनियां गांव के मोहन मांझी की पुत्री चंचला व जूही का तिलक चढ़ाने गए थे। औरंगाबाद का ढीबरा व बालूगंज गांव अगल-बगल में है, इसलिए एक ही दिन दोनों बेटियों का दो गांव से तिलक चढ़ाकर सभी लौट रहे थे।

गलत दिशा में ऑटो मोड़ा, ट्रक ने मार दी टक्‍कर

रेगनियां गांव जाने के लिए टेंपो चालक ने नौगढ़ गांव के पास जीटी रोड पर गलत दिशा में ऑटो मोड़ दिया। लगभग डेढ़ किमी चलने के बाद विशनपुर के पास पूरब दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पहले टेंपो में टक्कर मार दी। इससे वह दूर जा गिरा। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि लगभग 10 फीट की दूरी पर चल रहा दूसरा टेंपो भी उसकी चपेट में आ गया। इससे लोग ट्रक के नीचे दब गए।

ग्रामीणों ने घायलों व मृतकों को निकाला

घटनास्थल से रेगनियां गांव कुछ ही दूरी पर था। इस कारण घटना की खबर गांव तक पहुंचते ही जीटी रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद टेंपो में फंसे लोगों को निकाला गया। इस दौरान दो बच्चों समेत सात लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की गया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घायलों में छह लोग जेपीएन अस्पताल में और शेष सीएचसी में भर्ती हैं।

मृतकों की सूची

कैलाश मांझी (70 वर्ष)

चनारिक मांझी (50 वर्ष)

लक्ष्मण मांझी (40 वर्ष)

रामध्यान मांझी (30 वर्ष)

भोला मांझी (30 वर्ष)

प्रेमन मांझी (27 वर्ष)

विकास कुमार (15 वर्ष)

विक्रम कुमार (10 वर्ष)

विपिन कुमार (08 वर्ष)।

लखीसराय में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

उधर, लखीसराय जिले के मैदनीचौकी के अवगिल गांव  में भी सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में बारे में बताया जाता है कि कार और बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.