Move to Jagran APP

Rajya Sabha Election: आरजेडी में राज्‍यसभा चुनाव के एक अनार के कई थे बीमार, लालू प्रसाद यादव ने किया अंतिम फैसला

Rajya Sabha Election राज्‍यसभा चुनाव के लिए आरजेडी में कई दावेदार थे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना आकर राज्‍यसभा चुनाव को लेकर आम सहमति बनाई और पार्टी के प्रत्‍याशी घोषित कर दिए। मीसा भारती व फैयाज आलम को प्रत्‍याशी बनाया गया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 12:27 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 04:40 PM (IST)
Rajya Sabha Election: आरजेडी में राज्‍यसभा चुनाव के एक अनार के कई थे बीमार, लालू प्रसाद यादव ने किया अंतिम फैसला
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल तस्‍वीर।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Lalu Prasad Yadav News: राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर यह बड़ी खबर है। बीते दिन इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से वे पटना आए और उसके अगले दिन पार्टी ने राज्‍यसभा प्रत्‍याशियों के नाम भी घोषित कर दिए। आरजेडी से मीसा भारती (Misa Bharti) व फैयाज आलम राज्‍यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन करेंगे। इसके साथ अब पार्टी में प्रत्‍याशियों को लेकर स्थिति साफ हो गई है। इसके पहले कई नाम चर्चा में रहे। एक अनार के कई बीमार दिख रहे थे।

loksabha election banner

बुधवार शाम की फ्लाइट से पहुंचे पटना

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (Fodder Scam) के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत के बाद बेटी व राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित सरकारी आवास पर रहकर इलाज करा रहे हैं। वे लंबे समय से बीमार हैं। समय-समय पर उनके पटना आने की चर्चा होती रही है। सोमवार देर शाम से भी उनके मंगलवार को पटना आने की चर्चा हो रही थी, लेकिन बेटी मीसा भारती ने इससे इनकार किया था। अंतत: वे बुधवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पटना आ गए। उनके साथ मीसा भारती भी थीं। 

प्रत्‍याशी को लेकर सहमति बनाई, कर दी घोषणा

लालू प्रसाद यादव को पार्टी ने राज्‍यसभा चुनाव के प्रत्‍याशियों के चयन के लिए अधिकृ‍त किया था। चुनाव के लिए नामांकन शुरू है। जबकि, पार्टी के प्रत्‍याशियों को लेकर अधिकृत घोषणा नहीं की गई थी। इसे लेकर सस्‍पेंस बना हुआ था। पार्टी की सिटिंग राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती का प्रत्‍याशी बनना तय माना जा रहा था। पार्टी के दूसरे प्रत्‍याशी के लिए बालीवुड फेम बाबा सिद्धिकी (Baba Siddiqui), पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) की बीवी हिना शहाब (Hina Sahab), अब्‍दुल बारी सिद्धिकी (Abdul Bari Siddiqui), बिस्‍फी सके पूर्व विधायक फैयाज आलम (Fiayaz Alam) आदि कई नाम चर्चा में रहे। इनमें से किसी एक को चुनना पार्टी में लालू के सिवा किसी दूसरे के वश की बात नहीं लग रही थी। लालू ने पटना आकर सहमति बनाई और नाम की घोषणा कर दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.