Move to Jagran APP

बिहार में ट्रेनों के ठहराव को लेकर 35 घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त, राजधानी समेत 40 के रूट बदले, 23 गाड़ियां रद

Bihar News दस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक यात्रियों द्वारा रविवार से शुरू हुआ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन सोमवार को समाप्त हो गया। रविवार को दिन में दस बजे से ही रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया गया था।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 10:11 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 06:02 PM (IST)
बिहार में ट्रेनों के ठहराव को लेकर 35 घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त, राजधानी समेत 40 के रूट बदले, 23 गाड़ियां रद
बिहार में दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर बड़ा विरोध समाप्त हो गया है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : बिहार में दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर 10 ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन सोमवार को की शाम समाप्त हुआ। करीब 35 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। किउल से पटना के बीच ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा। बड़हिया स्‍टेशन पर यात्री रविवार की सुबह 10:00 बजे ट्रैक पर जमा होकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे थे। ट्रैक जाम होने के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर परिचालन बाधित होने से कई ट्रेनें जहां-तहां के स्टेशनों पर फंसी रहीं।

loksabha election banner

बदले रूट से चली कई ट्रेनें 

रेल प्रबंधन द्वारा यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए 40 ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया गया। रेलवे ट्रैक जाम रहने के कारण 23 ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय लिया गया। हावड़ा राजधानी, भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एवं हावड़ा अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को किउल से वाया गया डीडीयू डायवर्ट कर दिया गया। दोनों ट्रेनों से मोकामा, हथिदह स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को किउल से ट्रेन पकड़ने को कहा गया।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के निर्देश पर पटना जंक्शन से इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म संख्या पांच से विशेष नान स्टाप ट्रेन 17:10 बजे डीडीयू के लिए रवाना की गई। दोनों ट्रेनों के यात्री इसी ट्रेन से डीडीयू तक गए। लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया।

रद की गई ट्रेनें

03214 पटना झाझा मेमू स्पेशल

03292 पटना पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल

03296 पाटलिपुत्र बरौनी मेमू स्पेशल

03273 झाझा पटना मेमू स्पेशल

03274 पटना झाझा मेमू स्पेशल

03268 पटना किउल मेमू स्पेशल

03571 जसीडीह मोकामा मेमू स्पेशल

03572 मोकामा जसीडीह मेमू स्पेशल

03210 मोकामा किउल मेमू सवारी

03209 किउल मोकामा मेमू सवारी

03267 किउल पटना सवारी गाड़ी

13185-86 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस

13155 कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस

13156 सीतामढ़ी कोलकाता एक्सप्रेस

13207 जसीडीह पटना एक्सप्रेस

13030 मोकामा हावड़ा 

13029 हावड़ा- मोकामा 

13415 मालदा पटना

13242 राजेंद्र नगर बांका

13031 हावड़ा जयनगर

18106 जयनगर एक्सप्रेस

13166 सीतामढ़ी कोलकाता

---------------------------------------

शार्ट टर्मिनेटेड - 13208 पटना जसीडीह

---------------------------------------------

डायवर्ट की गई ट्रेनें

12352 राजेंद्र नगर हावड़ा वाया पटना गया किउल होकर

12388 राजेंद्र नगर टाटा पटना गया किउल आसनसोल होकर

12360 गरीब रथ पटना जंक्शन से गया किउल झाझा

12326 नांगलडैम कोलकाता बख्तियारपुर किउल के बजाय बख्तियारपुर तिलैया किउल झाझा

17006 रक्सौल हैदराबाद बड़हिया किउल के बजाय बख्तियारपुर तिलैया किउल झाझा

13424 अजमेर- भागलपुर- मोकामा किउल जमुई के बजाय डीडीयू-गया-किउल के रास्ते

15657 दिल्ली- कामाख्या किउल पटना के बजाय किउल गया डीडीयू

22947 सूरत भागलपुर किउल पटना डीडीयू के बजाय किउल गया डीडीयू

08440 पटना-पुरी, पटना मोकामा किउल के बजाय पटना गया किउल झाझा

13430 आनंद विहार मालदा टाउन मोकामा किउल जमुई के बजाय मोकामा बेगूसराय मुंगेर होते

13106 बीयूआइ सियालदह बरौनी कटिहार के रास्ते

12328 उपासना एक्सप्रेस डीडीयू पटना के बजाय डीडीयू गया प्रधानखंटा आसनसोल

13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी मोकामा किउल के बजाय सिमरिया न्यू बरौनी मुंगेर भागलपुर

15234 दरभंगा कोलकाता बरौनी किउल के बजाय बरौनी कटिहार

13136 जयनगर कोलकाता मोकामा पटना गया धनबाद के रास्ते

13022 रक्सौल हावड़ा बरौनी किउल के बजाय बरौनी कटिहार होकर

15028 गोरखपुर मौर्य बरौनी किउल के बजाय मोकामा पटना गया

18182 टाटा एक्सप्रेस बरौनी किउल के बजाय मोकामा बख्तियारपुर तिलैया किउल के रास्ते

03044 रक्सौल हावड़ा बरौनी कटिहार के रास्ते

13186 जयनगर सियालदह गंगा सागर बरौनी कटिहार के रास्ते

13006 आसनसोल हावड़ा डीडीयू गया प्रधानखंटा आसनसोल

15658 ब्रहमपुत्र कामाख्या दिल्ली किउल गया डीडीयू

13414 दिल्ली मालदा मोकामा बरौनी मुंगेर होकर

12334 विभूति एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया धनबाद प्रधानखंटा

12369 कुंभ एक्सप्रेस आसनसोल प्रधानखंटा गया डीडीयू

12305 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी आसनसोल प्रधानखंटा गया डीडीयू

12335 भागलपुर एलटीटी किउल गया डीडीयू होकर

13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा मुंगेर बरौनी होकर

13121 कोलकाता एक्सप्रेस आसनसोल प्रधानखंटा धनबाद डीडीयू वाराणसी होकर

18183 टाटा दानापुर किउल तिलैया राजगीर बख्तियारपुर के रास्ते

22197 प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस किउल गया डीडीयू होकर

15048 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस बरौनी मुंगेर भागलपुर

06522 एरनाकूलम बरौनी आसनसोल प्रधानखंटा गया मोकामा होकर चलेगी

13105 सियालदह बरौनी को वाया किउल मुंगेर बरौनी

15049 कोलकाता गोरखपुर किउल मुंगेर बरौनी

12361 आसनसोल प्रधानखंटा धनबाद गया डीडीयू होकर

13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्स बर्धवान सैंथिया साहेबगंज भागलपुर मुंगेर बरौनी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.