बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के लिए विभाग का बड़ा फैसला, मंजूरी मिली तो इतने दिनों में काम होगा पूर्ण

कैबिनेट की मंजूरी को जा रही योजना पूर्व में 1602 करोड़ की थी प्रशासनिक स्वीकृति अब 2875 करोड़ का प्रस्ताव। बच गए काम के लिए 1187 करोड़ रुपए की आवश्यकता। पथ निर्माण विभाग ने रिवाइवल योजना (Revival Scheme of Department) तैयार की है।