Move to Jagran APP

क्‍या चिराग पासवान के हैं नक्‍सलियों से संबंध? उनके ही पूर्व सहयोगी ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- जांच कराए सरकार

Bihar Politics एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान पर पार्टी से निष्‍कासित नेता केशव सिंह ने नक्‍सलियों से संबंध रखने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्‍होंने चिराग पर हत्‍या की धमकी दिलवाने का भी आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्‍होंने पटना में एफआइआर दर्ज कराई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 06 Dec 2020 02:49 PM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 03:21 PM (IST)
क्‍या चिराग पासवान के हैं नक्‍सलियों से संबंध? उनके ही पूर्व सहयोगी ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- जांच कराए सरकार
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान। फाइल तस्‍वीर।

पटना, स्टेट ब्‍यूरो। Bihar Politics क्‍या लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के नक्‍सलियों से संबंध (Contact with Naxalites) हैं? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। दरअसल, यह आरोप उनके ही एक पूर्व सहयोगी ने लगाया है। बगावत के बाद पार्टी से निष्‍कासित (Expelled) कर दिए गए नेता केशव सिंह (Keshav Singh) एलजेपी को दो-फाड़ करने की अपनी कोशिशों के बीच पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर भी हमलावर हैं। उन्‍होंने चिराग पासवान के खिलाफ पटना के शास्‍त्रीनगर थाना (Shastri Nagar Police Station Patna) में हत्‍या की धमकी दिलाने के आरोप में एफआइआर (FIR) दर्ज कराई है। एफआइआर में उन्‍होंने चिराग पासवान पर नक्‍सलियों से संबंध रखने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्‍होंने सरकार से इसकी जांच कराने की मांग भी की है। इस आरोप पर अभी तक चिराग पासवान या उनकी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

loksabha election banner

चिराग के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

एलजेपी से निष्‍कासित कर दिए गए केशव सिंह ने रविवार को पटना के शास्त्री नगर थाने में चिराग पासवान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। केशव सिंह का कहना है कि अमर आजाद नाम के एक व्यक्ति ने एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के कहने पर उन्‍हें धमकी दी थी। यह धमकी उन्‍हें एलजेपी में लोकतंत्र की बात उठाने के कारण दी गई थी। इसके बाद उन्‍हें पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर निष्कासित कर दिया गया है। केशव सिंह के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम में चिराग पासवान की संलिप्‍तता है।

चिराग के नक्‍सलियों से संबंध के भी लगाए आरोप

केशव सिंह ने चिराग पासवान पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान के नक्सलियों से संबंध रहे हैं। केशव के अनुसार चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नक्सलियों से भेंट भी की थी। इसकी जांच सरकार को करानी चाहिए।

डीजीपी व एसएसपी से भी करेंगे बात

केशव के अनुसार अब वे पटना के एसएसपी एवं डीजीपी को भी पूरे मामले की जानकारी देंगे। साथ ही किशनगंज के एसपी को भी ई-मेल से आवेदन भेजेंगे।

अब चिराग पासवान की प्रतिक्रिया का इंतजार

चिराग पर लगाए गए आरोपों व दर्ज एफआइआर की बाबत एलजेपी की तरफ से अभी तक  कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब निगाहें चिराग पासवान व उनकी पार्टी की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.