Move to Jagran APP

बिहार के तीन SP पर गिरी गाज, किसी ने किया डांस, किसी ने की हवाई फायरिंग

बिहार में बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल की गई है। इसके साथ ही तीन जिलों के एसपी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कटिहार, मुंगेर और वैशाली जिले के एसपी पर विभाग ने कार्रवाई की है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 02 May 2018 02:27 PM (IST)Updated: Thu, 03 May 2018 07:17 PM (IST)
बिहार के तीन SP पर गिरी गाज, किसी ने किया डांस, किसी ने की हवाई फायरिंग
बिहार के तीन SP पर गिरी गाज, किसी ने किया डांस, किसी ने की हवाई फायरिंग

पटना [जेएनएन]। बिहार सरकार ने चार दिनों पहले 24 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जिसमें से कई पुलिस अधीक्षक (एसपी) की भूमिका में जिलों में तैनात थे। प्रदेश में एेसा रिवाज है कि जब भी किसी जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला होता है तो उनके साथी उन्हें सम्मानित करने के लिए विदाई समारोह का आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार तीन अधीक्षकों को अपना विदाई समारोह महंगा पड़ा।

loksabha election banner

हर बार की तरह इस बार भी जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को उनके साथी कार्यक्रम का आयोजन करके विदाई दे रहे हैं, मगर विदाई समारोह के दौरान ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पुलिस महकमा सवालों के घेरे में आ गया है। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि तबादलों के बाद जिलों में तैनात इन पुलिस अफसरों को क्या हो गया है?

अपनी विदाई समारोह में निकाली बारात

सबसे पहले बात करते हैं वैशाली के एसपी राकेश कुमार की, जिनका ट्रांसफर अब सहरसा जिले के एसपी के तौर पर हो गया है। अपने पुलिस कप्तान को सम्मानित करने के लिए सोमवार यानि 30 अप्रैल को उनके साथियों ने हाजीपुर में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में एसपी साहब के साथ-साथ उनकी पत्नी प्रियंका भी पति की विदाई समारोह में पहुंची। मगर इस कार्यक्रम में हैरान करने वाली तस्वीरें तब सामने आई जब राकेश कुमार ने विदाई समारोह के दौरान अपने साथियों से 30 अप्रैल को अपनी शादी की सालगिरह का खुलासा कर दिया।

फिर क्या था, इधर एसपी साहब ने अपनी शादी की सालगिरह का जिक्र किया और उधर उन्हें खुश करने के लिए उनके साथियों ने विदाई समारोह को वैवाहिक कार्यक्रम में तब्दील कर दिया। देखते ही देखते मंच पर आपाधापी मच गई।

साथी कर्मचारियों ने तुरंत फूल-माला का इंतजाम किया, घोड़ी और बैंड-बाजे का भी इंतजाम किया गया। एसपी साहब की सरकारी गाड़ी को दूल्हे की गाड़ी की तरह सजा दिया गया और फिर धूमधाम से एसपी साहब की बारात निकाली गई।विदाई समारोह के लिए बने मुख्य मंच पर ही एसपी साहब और उनकी पत्नी प्रियंका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और शादी की रस्म निभाई और समारोह में पूरा शादी का रंग चढ़ा, लोगों ने जमकर डांस किया।

कटिहार में विदाई समारोह में एसपी ने की हवाई फायरिंग

वहीं, मंगलवार यानि 1 मई की रात को कटिहार से भी ऐसी ही कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। कटिहार की तस्वीरें चौंकाने से ज्यादा सवाल खड़े करने वाली थी कि जब जिले का एसपी ही कानून की धज्जियां उड़ाएगा तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद की जाए?

दरअसल, कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन का भी तबादला हो गया और उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना है जहां पर उन्हें सीबीआई में एसपी का तौर पर नियुक्त किया गया है, लेकिन अब उनकी प्रतिनियुक्ति रोक दी गई है।

एसपी सिद्धार्थ मोहन को भी विदाई देने के लिए मंगलवार की शाम कटिहार के गोल्फ मैदान में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कटिहार के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने भी शिरकत की क्योंकि उनका भी तबादला हो गया था और दोनों अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से विदाई देने का कार्यक्रम था।

कटिहार के डीएम मिथिलेश मिश्रा इस दौरान फिल्म शोले का मशहूर गीत 'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाते नजर आ रहे थे और इस गाने पर एसपी साहब भी उत्साहित हो गए और उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से 10 राउंड गोली हवा में फायर कर दी, गाना और साथ-साथ हवाई फायरिंग यह देखकर लोग सकते में तो आ ही सकते हैं।

सार्वजनिक जगह पर एसपी साहब की फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया है। अब सवाल उठने लगे हैं कि अगर उनकी इस फायरिंग में कोई घायल हो जाता है या फिर किसी की मौत हो जाती तो क्या होता ?

मुंगेर के एसपी का जबर्दस्त डांस

तीसरी घटना है मुंगेर के एसपी आशीष भारती की। आशीष भारती का भी तबादला भागलपुर के एसएसपी के तौर पर हो गया है और प्रमोशन पाकर वह भी काफी जोश में है। इन्हें भी मुंगेर से विदाई देने के लिए उनकी विदाई कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की शाम को किया गया।

इस कार्यक्रम में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था मगर जैसे ही मशहूर गायिका सपना चौधरी का गाना 'तेरी आंखों का यह काजल' बजना शुरू हुआ, एसपी साहब खुद को रोक नहीं सके और सपना चौधरी के इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए और उनके साथियों ने भी उनके इस जोश में उनका साथ दिया। इनके डांस का वीडियो भी वायरल हो गया है।

अब इन तीनों घटनाओं पर विभाग ने आंखें तरेरी हैं और तीनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कटिहार एसपी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी है और राज्य सरकार ने सीबीआइ जाने से एसपी को रोक दिया है। कटिहार एसपी सिद्धार्थ मोहन जेल पुलिस मुख्यालय बुलाए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी एडवाइजरी जारी किया है और कहा है कि एसपी खुद भी कानून का पालन करें।पुलिस मुख्यालय एडीजी सिंघल ने कहा है कि कटिहार एसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी और उसके साथ ही मुंगेर और वैशाली एसपी को भी नोटिस जारी किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.